एमसीडी चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया है. कोलकाता में अमित शाह ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि वे इस अभूतपूर्व नतीजे से अभिभूत हैं. उन्होंने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया.
भारतीय जनता पार्टी को यह विशाल जन समर्थन देने के लिए दिल्ली प्रदेश की जनता का ह्रदय से अभिनंदन।
— Amit Shah (@AmitShah) April 26, 2017
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं और सबका साथ-सबका विकास की नीति का समर्थन किया है.
यह विजय देश की जनता में प्रधानमंत्री मोदी जी की गरीब-कल्याण योजनाओं एवं सबका साथ-सबका विकास की नीतियों में दिख रहे निरंतर विश्वास की जीत है।
— Amit Shah (@AmitShah) April 26, 2017
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बहानों की राजनीति करने वालों को सिरे से नकार दिया है.
दिल्ली की जनता ने बहानों एवं आरोपों की राजनीति को नकार कर प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाली विकासशील राजनीति में विश्वास व्यक्त किया है।
— Amit Shah (@AmitShah) April 26, 2017
उन्होंने दिल्ली की जनता का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जतायी की वे नवनिर्वाचित पार्षदों का साथ देंगे.
LIVE on #Periscope : Press Conference by Shri @AmitShah in Kolkata, West Bengal https://t.co/oPG8IMPnDT
— BJP (@BJP4India) April 26, 2017
बीजेपी अध्यक्ष ने बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार को भी आड़े-हाथ लेते हुए उनपर आरोप लगाया कि राज्य में विकास न के बराबर है.
बंगाल में हर पांचवा व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे कार्य कर रहा है : श्री अमित शाह pic.twitter.com/5UK0tTrcq7
— BJP (@BJP4India) April 26, 2017
उन्होंने दावा किया कि साल 2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें प्राप्त करके बंगाल की सबसे बड़ी पार्टी बनने का लक्ष्य लेकर हम आगे बढ़ रहें है : श्री अमित शाह pic.twitter.com/KzCwMFh6a8
— BJP (@BJP4India) April 26, 2017
दिल्ली एमसीडी के नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम पर सवालिया निशान उठाया है. इस पर उन्होंने कहा कि इसी ईवीएम से मिले नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर आयी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.