दिल्ली की धरना राजनीति में एक और नाम जुड़ने की संभावना है. दिल्ली के तीन महापौरों ने गुरुवार को कहा कि यदि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों को उनका पैसा जारी नहीं किया तो वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में धरना देंगे.
महापौरों - आदेश गुप्ता (उत्तरी दिल्ली), नरेंद्र चावला (दक्षिण दिल्ली) और बिपिन बिहारी (पूर्वी दिल्ली) ने ऐसे समय में यहां सिविक सेंटर में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया जब केजरीवाल और उनके तीन मंत्री पांच दिनों से उपराज्यपाल के कार्यालय में धरने पर बैठे हैं.
बाद में जारी संयुक्त बयान में तीनों महापौरों ने कहा कि हमारा पैसा नहीं जारी कर दिल्ली सरकार नगर निगमों को वित्तीय रुप से पंगु बनाने की कोशिश कर रही है. इससे केजरीवाल सरकार की मंशा झलकती है. उन्हें केवल राजनीति करने में रुचि है, न कि लोगों के कल्याण में.
उन्होंने कहा कि यदि आप सरकार नगर निगमों को पैसा जारी नहीं करती है तो हम मुख्यमंत्री कार्यालय में धरने पर बैठ जायेंगे.
मालूम हो पिछले पांच दिनों से केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के तीन मंत्री उपराज्यपाल के के ऑफिस में धरने पर बैठे हैं. और केजरीवाल के धरने विरोध में कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा, विजेंदर गुप्ता, सिरसा और जगदीश प्रधान मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.