मायावती आज आक्रामक तेवर में दिखीं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने फर्रुखाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा सीएम अखिलेश यादव और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि बीजेपी में चुनाव के लिए सीएम चेहरा देने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर अब प्रदेश में बीएसपी सरकार आएगी तो नए स्मारक और संग्रहालय नहीं बनाए जाएंगे और ना ही नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी.
मायावती ने रैली के दौरान एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव सरकार ने प्रचार में काफी पैसे बर्बाद किए हैं लेकिन यूपी में विकास नहीं किया.
उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा, 'मुसलमान अपना वोट एसपी को देकर बर्बाद न करें, क्योंकि शिवपाल के समर्थक अखिलेश को हराने में लगे हैं.'
उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश ने शिवपाल का अपमान किया है.
उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा, 'बीजेपी का पहला चुनावी वादा था कि विदेशों से कालाधन लाकर प्रत्येक गरीबों के खाते में 15 लाख रुपये देगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'
मायावती उत्तर प्रदेश में बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में अब तक मेरठ, अलीगढ़, बुलन्दशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा, बरेली और फिरोजाबाद जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर चुकी हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.