live
S M L

प्रदेश की बेटी को जिताने का मन बना चुकी है जनता : मायावती

उत्तर प्रदेश की जनता ने गोद लिये बेटे को नहीं बल्कि प्रदेश की बेटी को जिताने का मन बना लिया है

Updated On: Feb 18, 2017 08:37 PM IST

Bhasha

0
प्रदेश की बेटी को जिताने का मन बना चुकी है जनता : मायावती

बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘उत्तर प्रदेश का गोद लिया बेटा’ टिप्पणी पर पलटवार किया है. शनिवार को झांसी में मायावती ने दावा किया कि जनता अब ‘प्रदेश की बेटी’ को जिताने का मन बना चुकी है.

मायावती ने यहां एक चुनावी सभा में कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश की जनता ने गोद लिये बेटे को नहीं बल्कि प्रदेश की बेटी को जिताने का मन बना लिया है’.

उन्होंने कहा कि मोदी के पौने तीन साल के शासनकाल में देश और प्रदेश की जनता तबाह हो गयी है.

उन्होंने पीएम मोदी पर काले धन के नाम पर जनता को परेशान करने का आरोप मढ़ते हुए सवाल किया कि अब प्रधानमंत्री बताएं कि कितना काला धन देश में आया.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदेश की बदतर कानून व्यवस्था का दोषी ठहराया. मुलायम सिंह के पुत्रमोह से ग्रस्त होने की दलील दी. साथ ही ये भी कहा कि उन्होंने भाई शिवपाल यादव का अपमान किया है. उन्होंने दावा किया कि, ‘शिवपाल अंदर ही अंदर एसपी का वोट काट रहे हैं’.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi