live
S M L

मायावती ने कहा- एसपी और बीएसपी के गठबंधन से बीजेपी में बौखलाहट

मायावती ने कहा, बीजेपी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बदनाम करने की साजिश में लगी हुई है

Updated On: Feb 06, 2019 09:23 PM IST

Bhasha

0
मायावती ने कहा- एसपी और बीएसपी के गठबंधन से बीजेपी में बौखलाहट

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि बीजेपी अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाने के कारण लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एसपी और बीएसपी गठबंधन को कोस रही है और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बदनाम करने की साजिश में लगी हुई है.

मायावती ने बुधवार को एक बयान जारी कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अलीगढ़ में एसपी-बीएसपी गठबंधन के बारे में दिए गए बयान के जवाब में यह बात कही. उन्होंने कहा, 'यदि बीजेपी इस गठबंधन से भयभीत नहीं है तो इनका शीर्ष नेतृत्व इस इसके संबंध में 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' की तरह व्यवहार क्यों कर रहा है.'

बयान के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष शाह ने अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान गठबंधन को ढकोसला बताया है. इस पर मायावती ने कहा, 'वास्तव में बीजेपी को अब पूरी तरह से लग गया है कि बीएसपी-एसपी गठबंधन के कारण वह यूपी में बुरी तरह से हारने वाली है और फिर केंद्र की सत्ता भी उसके हाथ से निकलेगी.'

उन्होंने कहा कि इसी बौखलाहट में बीजेपी के नेता कई हथकंडे अपनाकर इस गठबंधन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बीएसपी प्रमुख ने कहा, 'बीजेपी सरकार अपने तथाकथित विकास के एजेंडे को पूरी तरह से भुला कर और अपने चुनावी वादों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हमारे गठबंधन को कोस रही है और हर प्रकार के हथकंडे अपना कर विपक्षी दलों के नेताओं को उलझाने की साजिश में लगी है.'

ये भी पढ़ें: कांग्रेस दफ्तर के बाहर 2 अपराधियों के पोस्टर लगे, पहले राहुल और दूसरे वाड्रा: BJP

ये भी पढ़ें: प्रशांत भूषण को CBI मामले में ट्वीट करना पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi