बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आखिरकार अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि आखिर उनके भतीजे आजकल पार्टी के साथ इतने एक्टिव क्यों रह रहे हैं.
मायावती ने गुरुवार को आकाश आनंद के राजनीति में शामिल होने की खबरों पर न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि वो आकाश को बीएसपी के आंदोलन में शामिल करेंगी और वो पार्टी का काम सीखेंगे.
मायावती ने कहा कि 'बीएसपी की पॉपुलैरिटी और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन ने जातिवादी और एंटी-दलित पार्टियों और नेताओं में बेचैनी पैदा कर दी है. हमसे पूरी ईमानदारी से लड़ने के बजाय ये लोग ऊटपटांग बयान दे रहे हैं और कुछ जातिवादी-एंटी दलित टीवी चैनलों के साथ मिलकर हमारे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं.'
Mayawati: Rise in the popularity of BSP & its alliance with SP has created unrest among parties & leaders who are anti-Dalits & casteist. Instead of fighting us fair and square they are making absurd remarks against us and conspiring with some casteist and anti-Dalit TV channels. pic.twitter.com/XFsqiSKqZx
— ANI (@ANI) January 17, 2019
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं कांशीराम जी की शिष्या हूं. इसलिए जैसे को तैसा जवाब देते हुए मैं आकाश को बीएसपी आंदोलन में शामिल करूंगी और काम सिखाऊंगी. अगर मीडिया के जातिवादी और एंटी-दलित हिस्से को इससे समस्या है, तो हो. हमारी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता.'
BSP chief Mayawati: I am a disciple of Kanshi Ram ji, so to give a 'tit for tat' answer I will make Akash (her nephew) join BSP movement & make him learn. If some casteist & anti-Dalit section of media has a problem with that then let it be. Our party doesn't care. https://t.co/UU12YelctC
— ANI (@ANI) January 17, 2019
मायावती ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि वो लंदन से एमबीए करके लौटे अपने भतीजे आकाश को राजनीति का ककहरा सिखा रही हैं.
पिछले कुछ वक्त से आकाश आनंद मायावती के साथ काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. वो पार्टी के हर कार्यक्रम में आगे-आगे मौजूदगी जता रहे हैं. साथ ही बड़े नेताओं के साथ मुलाकात में भी मायावती के साथ-साथ रह रहे हैं. आकाश आनंद की सक्रियता देखकर राजनीतिक हलकों में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वो मायावती के उत्तराधिकारी होने वाले हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.