उत्तरप्रदेश में शनिवार को गठबंधन का ऐलान होगा. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती एसपी-बीएसपी गठबंधन का ऐलान करेंगे. राष्ट्रीय लोक दल भी इस गठबंधन का हिस्सा बन सकती है. सूत्रों के मुताबिक, आरएलडी पांच सीटों की मांग पर अड़ी है. लेकिन उसे तीन ही सीट दिए जाने की बात सामने आ रही है. इसे लेकर आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने भी बयान दिया है.
सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा है कि आरएलडी गठबंधन शामिल है. लेकिन अभी सीटों पर बात नहीं हुई है. हम गठबंधन के साथियों से बात करेंगे. बताया जा रहा है कि अखिलेश और मायावती शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं. इस पर अजित सिंह ने कहा कि मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा होगी या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि हम महागठबंधन का हिस्सा हैं. हमने सीटों पर अभी तक बात नहीं की है. कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा या नहीं इस पर मायावती जी और अखिलेश जी फैसला करेंगे.
Rashtriya Lok Dal President Ajit Singh on seat sharing for 2019 Lok Sabha elections: We are a part of the grand alliance, we haven't discussed seats yet. Mayawati Ji and Akhilesh Ji will decide whether there will be an alliance with Congress or not. pic.twitter.com/34bu26qkGs
— ANI (@ANI) January 11, 2019
शनिवार दोपहर 12 बजे लखनऊ में एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेस कर मायावती और अखिलेश यादव 2019 के अपने गठबंधन की रूपरेखा देश के सामने रखेंगे. यूपी में समाजवादी पार्टी और बीएसपी के गठबंधन की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी. लेकिन इस बारे में कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ था. अब शनिवार को इसकी पूरी जानकारी अखिलेश यादव और मायावती मीडिया के जरिए सामने रखेंगे.
मीडिया सोर्सेस के हवाले से खबर आ रही है कि कल की पीसी में दोनों पार्टियां 2019 के चुनाव में सीट शेयरिंग के मसले पर भी बात करेंगी. बताया जा रहा है कि एसपी और बीएसपी 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकती हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.