दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल के लाइसेंस निरस्तिकरण का मामला राजनीतिक रण में बदल गया है. इस मामले पर सबसे पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर सांठगांठ का आरोप लगाया और सवाल किया कि कितने में डील हुई है? अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और एलजी पर पलटवार किया है.
आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे और सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार ने तो लाइसेंस रद्द करने का फैसला ले ही लिया था. लेकिन बीजेपी के इशारे और एलजी के आदेश पर इस पर स्टे लगाया गया है. दिलीप पांडे ने कहा कि आम आदमी की अपीलेट अथॉरिटी तक पहुंच नहीं होती है, अथॉरिटी में ऐसे कौन लोग बैठे हैं, जिनका मन इन लापरवाह अस्पताल वालों के साथ है, लेकिन उस परिवार के साथ नहीं जिन्होंने अपना बच्चा खोया है.
आम आदमी की Appellate Authority तक इतनी पहुँच नहीं होती है। अथॉरिटी में ऐसे कौन लोग बैठे हैं जिनका मन इन लापरवाह अस्पतालों के साथ तो है, लेकिन उन नवजात के परिवारों के साथ नहीं , जिन्होंने अपना बच्चा खोया है: @dilipkpandey pic.twitter.com/Jf0jGEWy1I
— AAP (@AamAadmiParty) December 20, 2017
दिलीप ने आगे कहा कि बड़ा सवाल यह है कि अथॉरिटी खुद फैसला कर रही है या किसी के दवाब में फैसले ले रही है. बीजेपी ध्यान भटकाने के लिए आम आदमी पार्टी पर आरोप मंढ़ रही है, जबकि अपीलेट अथॉरिटी ने यह फैसला बीजेपी के दवाब में लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जब भी कोई ठोस कदम उठाने की कोशिश करती है, एलजी और बीजेपी के माध्यम से भ्रष्ट लोग राहत पा जाते हैं. यहां भी बीजेपी और एलजी ने फैसले को पलटने में मदद की है.
मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर लगाए थे सांठगांठ के आरोप
बुधवार को इस मामले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सवाल उठाए. तिवारी ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सांठगांठ करने के आरोप लगाए.
तिवारी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि कितने की डील हुई मालिक? साथ ही उन्होंने कहा कि जिस चीज की शंका थी वही हुआ लेकिन उन्हें कोई आश्चर्य नहीं क्योंकि दिल्ली सरकार का यही चरित्र है. उन्होंने बताया कि मनीष सिसोदिया के मंत्रालय वाले फाइनेंस कमिश्नर ने लाइसेंस रद्द करने के फैसले पर स्टे लगा दिया है.
जो शंका थी फिर वही हुआ,पर मुझे कोई आश्चर्य नहीं कयुँकि केजरीवाल सरकार का यही चरित्र है ... @msisodia ‘s Financial Commissioner has reinstated Max Hospital..
सवाल - किने दी डील होई मालिक @ArvindKejriwalइसको कहते हैं जमीर बेचना !! pic.twitter.com/uXZsrqDks0
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 20, 2017
अस्पताल ने जिंदा नवजात को किया था मृत घोषित
बता दें कि मैक्स अस्पताल के लाइसेंस रद्द पर रोक के बाद बुधवार से कामकाज शुरू हो गया है. इस अस्पताल द्वारा जिंदा बच्चे को मृत घोषित करने के मामले के तूल पकड़ने के बाद अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया गया था. हालांकि दोबारा कामकाज शुरू होने पर अस्पताल का कहना है कि वित्त आयुक्त अदालत द्वारा मंगलवार को दिल्ली सरकार के 8 दिसंबर के आदेश पर रोक लगाने के बाद अस्पताल ने कामकाज करना शुरू कर दिया है.
अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हम अपने सभी मरीजों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
अस्पताल ने अपीलीय प्राधिकरण से लाइसेंस रद्द से रोक हटाने की अपील की थी. दिल्ली सरकार ने आठ दिसंबर को 250 बिस्तरों वाले मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया था. सरकार ने यह कदम चिकित्सकों द्वारा 30 नवंबर को जिंदा नवजात को मृत बताने के मामले के उजागर होने के बाद उठाया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.