शिवसेना ने मराठा आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर निशाना साधा है. शिवसेना ने कहा कि मराठा आरक्षण को मंजूरी देने के लिए पंकजा मुंडे को कम से कम 1 घंटे के लिए राज्य की मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए.
ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने हाल ही में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर कहा था कि अगर वो राज्य की मुख्यमंत्री होतीं तो इस मुद्दे पर फैसला करने में देरी नहीं लगातीं.
Shiv Sena takes a dig at Maharashtra CM https://t.co/16Oy9jd61O
— News18 (@CNNnews18) July 28, 2018
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय लेख में कहा कि मुंडे के बयान का दूसरा अर्थ यह लगाया जा सकता है कि सरकार मराठा आरक्षण की फाइल को लटकाए रखना चाहती है. लेख में कहा गया है, 'अगर पंकजा मुंडे बिना किसी दिक्कत के मराठा आरक्षण पर निर्णय कर सकती हैं तो सर्वसम्मति से उन्हें कम से कम 1 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए.'
साथ ही लेख में यह भी सवाल किया गया कि 'पंकजा मुंडे की भूमिका को समझना होगा. अगर कोई यह समझ रहा है कि इस मुद्दे पर वो राजनीति कर रही हैं तो यह गलत है.अगर वो प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह कर सकती हैं तो फड़णवीस ऐसा करने के लिए दिल्ली क्यों नहीं जा सकते हैं.'
महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़णवीस सरकार में सहयोगी शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह अक्सर: दिल्ली में नहीं होते हैं और देश के मामलों में उनकी कोई रुचि नहीं रह गई है. पार्टी ने आरोप लगाया कि आंदोलन को कुचल देना ही सरकार की नीति है.
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मराठा आंदोलन का हल निकालने के लिए आज यानी शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. मुंबई में विधान भवन में दोपहर 2 बजे यह बैठक होगी.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.