मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुंबई से सटे नवी मुंबई इलाके में गुरुवार सुबह से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. बुधवार के बवाल के बाद यहां जगह-जगह आगजनी के निशान दिख रहे हैं. सड़कों पर जलाई गई गाड़ियों के अवशेष जहां-तहां दिख रहे हैं.
Mumbai: Visuals from Kalamboli area where protesters demanding #MarathaReservation torched vehicles yesterday. Situation is normal now. #Maharashtra pic.twitter.com/gs11Dzz8DE
— ANI (@ANI) July 26, 2018
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मराठा आरक्षण को लेकर बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान कोपर खैराने जैसे इलाकों में हुई हिंसा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया गया है. इलाके में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं. हालांकि समाचार एजेंसी एनएनआई ने एक ट्वीट में स्थित शांतिपूर्ण बताया है.
Navi Mumbai: #Visuals from Kopar Khairane area where protesters demanding #MarathaReservation torched vehicles yesterday. Situation is normal now. #Maharashtra pic.twitter.com/9JiBwBLsnQ
— ANI (@ANI) July 26, 2018
कोपर खैराने में गाड़ियों पर पथराव, स्थानीय पुलिस के साथ उनकी झड़प और आगजनी के बाद पुलिस ने बुधवार शाम आंसू गैस के गोले दागे थे और लाठी चार्ज किया था. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक चौकी में भी आग लगा दी थी. सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर समुदाय के संगठनों ने बंद बुलाया था, जिस दौरान हिंसा हुई.
पुलिस के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि बंद वापस लिए जाने के बाद अपने घरों को लौट रहे प्रदर्शनकारियों ने बुधवार रात कोपर खैराने इलाके में स्थानीय लोगों की गाड़ियों पर पथराव कर दिया था.
भीड़ के पथराव में कुछ दफ्तर और दुकानें तहस-नहस हो गईं. उन्होंने बताया कि सेक्टर-6 में डी-मार्ट सुपरमार्केट के पास स्थित पुलिस चौकी को भी जला दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने चौकी के बाहर खड़ी पांच-छह कारों और दो दर्जन दुपहिया गाड़ियों को भी तोड़ दी. सेक्टर-3 में एक होटल को भी जला दिया.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं