मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मनोहर पर्रिकर गोवा के तीसरी बार सीएम बने. उन्हें राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने शपथ दिलाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पर्रिकर और उनकी टीम को बधाई दी. मंत्री पद की शपथ लेने वालों में बीजेपी को सपोर्ट करने वाले एमएलए सुदिन ढवलीकर, फ्रांसिस डिसूजा, पांडुरंग मडकैकर और मनोहर अजगांवकर भी शामिल हैं. मनोहर पर्रिकर 16 तारीख को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. सीएम पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अगर कांग्रेस के पास बहुमत था तो वो गवर्नर के पास क्यों नहीं गई? उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों ने गोवा के विकास के लिये बीजेपी को सरकार बनाने के लिये समर्थन दिया है. कोई भी विधायक कांग्रेस को समर्थन नहीं देना चाहता है.
पर्रिकर ने कहा कि- "मैं मानता हूं कि नतीजे साफ नहीं थे लेकिन 22 MLAs का सपोर्ट और पर्याप्त वोट शेयर हमारे पास है. ये चुनाव के बाद बना अलायंस है."
गोवा में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 17 सीटें मिली है जबकि बीजेपी को गोवा में 13 सीटें मिली हैं. लेकिन बीजेपी राज्य में सरकार बनाने के लिए 22 विधायकों का समर्थन जुटाने में कामयाब हो गई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Mar 14, 2017
बीजेपी विधायक पांडुरंग मडकैकर शपथ ले रहे हैं. पांडुरंग दूसरे बीजेपी के विधायक हैं जो मंत्री बन रहे हैं. कुम्बर्जुआ से विधायक हैं मडकैकर
निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे भी गोवा के मंत्री बन गए हैं. इससे साफ हो गया कि बीजेपी को निर्दलीय विधायक का भी समर्थन है. पोर्वोरिम से विधायक हैं रोहन खौंटे.
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दूसरे विधायक बाबू अजगांवकर ने भी ली मंत्री पद की शपथ. पर्नम से विधायक हैं अजगांवकर.
बाबू अजगांवकर को भी पर्रिकर के कैबिनेट में जगह मिली. 1994 में पहली बार विधायक बने थे मनोहर पर्रिकर.
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदिन धवलीकर ने भी ली शपथ. गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई भी ले रहे हैं शपथ. विजय फटोर्डा से हैं विधायक. बीजेपी से ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिली थीं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वैंकेया नायडू भी हैं मौजूद. गोवा में कांग्रेस ने गवां दी हाथ आई सरकार. गोवा में फिर से बीजेपी सरकार
16 मार्च को होगा शक्ति परीक्षण. नवंबर 2014 से 14 मार्च 2017 तक देश के रक्षा मंत्री रहे. बीजेपी विधायक मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे.
मनोहर पर्रिकर चौथी बार बनेंगे गोवा के सीएम. इस बार विधानसभा के भी सदस्य नहीं हैं.
गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा और मनोहर पर्रिकर शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. कुछ ही देर में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह.