दिल्ली स्थित पार्लियामेंट एनेक्सी में कांग्रेस की नई वर्किंग कमिटी (CWC) की रविवार को पहली मीटिंग हो रही है. इस बैठक में शरीक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस दौरान देश की मौजूदा आर्थिक हालत, किसानों की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की. मनमोहन सिंह ने आत्ममुग्धता और जुमलेबाजी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि सिर्फ जुमलों से किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं होगी.
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा, 'पीएम मोदी का ध्यान जुमला गढ़ने पर ज्यादा है. 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के दावों के लिए कृषि क्षेत्र में सालाना 14% की विकास दर चाहिए, जो कहीं आसपास नहीं दिख रही.'
मनमोहन सिंह ने कहा, 'विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए फ्रेमवर्क बनाने की जगह पीएम मोदी अपनी तारीफों के पुल बांधने में जुटे हैं. जुमुले गढ़ने से कुछ हासिल नहीं होने वाला. देश को काम करके दिखाना है.'
I assure Shri @RahulGandhi ji that we will fully support him on his onerous task of restoring India’s social harmony & economic development: Former PM Dr Manmohan Singh at the Congress Working Committee meet. #CWC pic.twitter.com/NZ8TXXH9RS
— Congress (@INCIndia) July 22, 2018
पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने इसके साथ ही कहा कि, 'मैं राहुल गांधी को आश्वासन देता हूं कि हम भारत के सामाजिक सद्भाव और आर्थिक विकास को बहाल करने के कार्य पर पूरी तरह से समर्थन करेंगे.'
वहीं, CWC की मीटिंग में सोनिया गांधी ने कहा, 'हम गठबंधन को कारगर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस कोशिश में हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं. हमें अपने लोगों को इस खतरनाक सरकार से बचाना है.'
We are committed to make alliances work and we are all with him (CP @RahulGandhi) in this endeavour. We have to rescue our people from a dangerous regime that is compromising the democracy of India: Former Congress President Sonia Gandhi pic.twitter.com/RrjKxNTLXj
— Congress (@INCIndia) July 22, 2018
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी को भूत, भविष्य और वर्तमान के बीच का पुल बताया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को देश के शोषित वर्ग के लिए काम करने की बात भी कही.
बता दें कि नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी का गठन 17 जुलाई को किया गया था. इसमें 23 सदस्य हैं जिसमें 19 स्थायी आमंत्रित और 9 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं. कांग्रेस की नई वर्किंग कमिटी में जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, कर्ण सिंह, मोहसिना किदवई, ऑस्कर फर्नांडीस, जैसे कई कांग्रेस के बड़े नेताओं को जगह नहीं मिली है.
Former PM Dr Manmohan Singh, Former Congress President Sonia Gandhi & Congress President @RahulGandhi address the Congress Working Committee meet. pic.twitter.com/ADNLdCgoBQ
— Congress (@INCIndia) July 22, 2018
वहीं, CWC में अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमन चांडी पहले से ही शामिल हैं.
(साभार: न्यूज़18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.