पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के भ्रामक प्रचार से बेहद दुखी हूं. बता दें कि प्रधानमंत्री ने गुजरात चुनाव प्रचार में रविवार को कहा था कि कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने 6 दिसंबर को पाकिस्तान के कुछ बड़े अधिकारियों के साथ मुलाकात की, जिनमें और कई लोग भी शामिल हुए.
पीएम मोदी के इन आरोपों के बाद रिपोर्ट ये आई कि इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर शामिल हुए थे.
प्रधानमंत्री के इन आरोपों से आहत मनमोहन सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी बिना किसी निमंत्रण पाकिस्तान गए. उनका हमारे देशभक्ति पर सवाल उठाना गलत है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ गुजरात चुनाव को लेकर हमारी कोई बात नहीं हुई है. पीएम मोदी को अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल देश के निर्माण में करना चाहिए.
मनमोहन सिंह ने कहा कि पूर्व अधिकारियों पर आरोप लगाना बिल्कुल गलत है. साथ ही साथ उन्होंने इस बात का खंडन किया कि मणिशंकर अय्यर के घर पर कोई डिनर आयोजित नहीं हुआ था. आजतक से अपनी इस बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अपने इन गलत बयानों पर पीएम मोदी माफी मागेंगे.
मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि पठानकोट हमले के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जांच एजेंसी बनाने को इजाजत क्यों दी थी और उनके अधिकारियों को एयरबेस में दौरा क्यों करने दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात में हार को देखकर पीएम मोदी अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.