कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों चुनावी राज्यों में एक के बाद एक रैलियां करने में व्यस्त हैं. इनमें वो अपने विरोधियों पर निशाना साधने से नहीं चूकते. कभी वो राफेल डील को लेकर मोदी सरकार को घेरते हैं तो कभी अपने अंदाज में तंज कसते नजर आते हैं. हालांकि इससे पहले सिद्धू जब बीजेपी में शामिल थे तो कांग्रेस पर भी आए दिन हमला बोला करते थे. उनकी इसी बयानबाजी को लेकर मनजीत सिंह का कहना है कि सिद्धू पंजाब के सीएम बनने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
अकाली दल के नेता मंजीत सिंह जीके का कहना है 'नवजोत सिंह सिद्धू को कभी नहीं समझा जा सकता. कभी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते थे, तो अब विरोध करते हैं. कभी वह सोनिया गांधी को इटैलियन मम्मी कहते थे. आज उनके पांव छूते हैं. ताजा मामले में उन्होंने अपने मुख्यमंत्री को ही निशाना बनाया दिया है. ऐसा लगता है कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.'
Manjit Singh GK, Akali Dal: Can never understand Navjot Sidhu. Sometimes he is all praise for Modi ji, now attacks him, he used to call Sonia ji Italian mummy now is touching her feet. Latest is he is targeting his own CM, looks like he wants to become the Chief Minister pic.twitter.com/72CCJg5QyD
— ANI (@ANI) December 2, 2018
दरअसल, हाल ही में सिद्धू ने कहा था कि राहुल गांधी के कहने पर वे पाकिस्तान गए थे और वही उनके कैप्टन हैं. वहीं जब पूछा गया कि उन्होंने पाकिस्तान जाने के लेकर अपने कैप्टन की सलाह अनसुनी क्यों की, तब सिद्धू ने कहा, 'आप कौनसे कैप्टन की बात कर रहे हैं. ओह! कैप्टन अमरिंदर सिंह. वे आर्मी कैप्टन हैं. मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं. कैप्टन के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं.'
करतारपुर कॉरिडोर मामले में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान देते हुए कहा था 'मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं और उन्होंने मुझे हर जगह भेजा है.' सिद्धू ने यह सफाई विपक्ष की उन टिप्पणियों के बाद दी, जिसमें कहा गया था कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं चाहते थे कि सिद्धू पाकिस्तान जाएं लेकिन वह फिर भी गए.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.