गोवा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मणिपुर में कमल खिलने जा रहा है. बुधवार को एक बजे बीजेपी की तरफ से एन बीरेन सिंह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बीजेपी विधायक दल ने बीरेन सिंह को अपना नेता चुना है. जिसके बाद बीरेन के लिए सीएम पद तक पहुंचना संभव हो पाया.
मणिपुर में भी खिलेगा कमल
बीजेपी राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी को मणिपुर में 21 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को सबसे ज्यादा 28 सीटें मिली हैं. मणिपुर में कुल 60 सीटों पर चुनाव हुए थे. जिसमें सरकार बनाने के लिए 31 सीटों की जरूरत है.
नागा पीपुल्स फ्रंट के चार विधायक बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं. वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी के 4 विधायकों ने भी बीजेपी का समर्थन करने की बात कही है. बीरेन सिंह ने गवर्नर नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात कर 32 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया है.
एन बीरेन 17 अक्टूबर 2016 को बीजेपी में शामिल हुए थे. मणिपुर विधानसभा चुनावों के दौरान बीरेन बीजेपी के इलेक्शन मैनेजमेंट कमिटी के संयोजक थे. एन बीरेन सिंह मणिपुर में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री होंगे. मणिपुर के सिंचाई मंत्री रह चुके बीरेन सिंह तीन बार विधायक रह चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.