live
S M L

केरलः सीएम पिनराई विजयन को मिली जान से मारने की धमकी

सीपीएम के कन्नूर जिला सचिव पी. जयराजन को रविवार को पार्टी कार्यालय में धमकी भरा फोन आया था

Updated On: Mar 05, 2018 07:40 PM IST

FP Staff

0
केरलः सीएम पिनराई विजयन को मिली जान से मारने की धमकी

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को फोन पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. समझा जाता है कि वह मानसिक रूप से परेशान है.

सीपीएम के कन्नूर जिला सचिव पी. जयराजन को रविवार को पार्टी कार्यालय में धमकी भरा फोन आया था. बताया जा रहा है कि जिस समय मुख्यमंत्री को धमकी भरा फोन आया वो चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट थे.

बीते शनिवार को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. सूत्रों के मुताबिक संक्रमण के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

पुलिस ने बताया कि जयराजन ने पुलिस को फोन के बारे में सूचना दी. पुलिस को जांच में पता चला कि मुख्यमंत्री को विजेश कुमार ने फोन किया था जो कन्नूर जिले के पयानुर का रहने वाला है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi