पश्चिम बंगाल में सीबीआई और राज्य सरकार के बीच चल रही उठापटक के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. वहीं ममता बनर्जी रविवार रात से ही पश्चिम बंगाल के मेट्रो चैनल के नजदीक धरने पर बैठी हैं. ममता को विपक्षी पार्टियों का पूरा समर्थन मिल रहा है. कई नेता आज उनसे मिलने और धरने में शामिल होने कोलकाता पहुंचने वाले हैं.
ममता को विपक्षी पार्टियों के मिल रहे समर्थन के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये सभी पार्टियां भ्रष्टाचार के नाम पर एकजुट हुई हैं. जावड़ेकर ने कहा, 'विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी का समर्थन कर रही हैं. कौन हैं ये लोग? ये सभी बेल पर बाहर हैं. ऐसे लोग एक साथ खड़े हैं. यह महागठबंधन नहीं है, ये पार्टियां नजरिए के नाम पर अलग और भ्रष्टाचार के नाम पर एकजुट हैं. सारे भ्रष्टाचारी एक साथ खड़े हैं.'
Union Minister Prakash Javadekar: Opposition parties have supported Mamata Banerjee. Who are these people? They are out on bail. Such people are standing together. This is not Mahagathbandhan, they are divided by vision and united by corruption. The corrupt are standing together. pic.twitter.com/6MnC9mOrlL
— ANI (@ANI) February 4, 2019
ये ममता जी की इमरजेंसी है बंगाल में, हमारी नहीं
रविवार को चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई के अधिकारियों की एक टीम और कोलकाता पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. पुलिस का कहना था कि सीबीआई बिना किसी वारंट के केंद्र सरकार के कहने पर वहां पहुंची है.
पुलिस ने करीब 3-4 घंटे के लिए सीबीआई के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार भी कर लिया. इतने में मौके पर ममता बनर्जी पहुंची और इस पूरे मामले को केंद्र की साजिश ठहराया.
ममता ने यहां प्रेस से बात करते हुए कहा कि सरकार जानबूझ कर चुनाव से पहले चिट फंड का मामला उठाती है. जबकि तृणमूल कांग्रेस ने ही इस मामले में आरोपियों को जेल का रास्ता दिखाया था. केंद्र सरकार सारे जांच एजेंसियों को अपने इशाने पर नचा रही है. राज्य में इमरजेंसी जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.
Union Minister Prakash Javadekar: Ye Mamata ji ki emergency hai Bengal mein. Hamari nahi hai, Mamata ji ki hai. pic.twitter.com/eI6PlVTLfX
— ANI (@ANI) February 4, 2019
ममता द्वारा राज्य के माहौल को इमरजेंसी जैसा बताने के बाद जावेडकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ये ममता जी की इमरजेंसी है बंगाल में, हमारी नहीं है, ममता जी की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.