live
S M L

Mamata Vs CBI: ममता को सपोर्ट देने पर भड़के जावड़ेकर, 'सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो गए'

ममता को विपक्षी पार्टियों के मिल रहे समर्थन को देखते केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ये सभी पार्टियां भ्रष्टाचार के नाम पर एकजुट हुई हैं

Updated On: Feb 04, 2019 12:51 PM IST

FP Staff

0
Mamata Vs CBI: ममता को सपोर्ट देने पर भड़के जावड़ेकर, 'सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो गए'

पश्चिम बंगाल में सीबीआई और राज्य सरकार के बीच चल रही उठापटक के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. वहीं ममता बनर्जी रविवार रात से ही पश्चिम बंगाल के मेट्रो चैनल के नजदीक धरने पर बैठी हैं. ममता को विपक्षी पार्टियों का पूरा समर्थन मिल रहा है. कई नेता आज उनसे मिलने और धरने में शामिल होने कोलकाता पहुंचने वाले हैं.

ममता को विपक्षी पार्टियों के मिल रहे समर्थन के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये सभी पार्टियां भ्रष्टाचार के नाम पर एकजुट हुई हैं. जावड़ेकर ने कहा, 'विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी का समर्थन कर रही हैं. कौन हैं ये लोग? ये सभी बेल पर बाहर हैं. ऐसे लोग एक साथ खड़े हैं. यह महागठबंधन नहीं है, ये पार्टियां नजरिए के नाम पर अलग और भ्रष्टाचार के नाम पर एकजुट हैं. सारे भ्रष्टाचारी एक साथ खड़े हैं.'

ये ममता जी की इमरजेंसी है बंगाल में, हमारी नहीं 

रविवार को चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई के अधिकारियों की एक टीम और कोलकाता पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. पुलिस का कहना था कि सीबीआई बिना किसी वारंट के केंद्र सरकार के कहने पर वहां पहुंची है.

पुलिस ने करीब 3-4 घंटे के लिए सीबीआई के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार भी कर लिया. इतने में मौके पर ममता बनर्जी पहुंची और इस पूरे मामले को केंद्र की साजिश ठहराया.

ममता ने यहां प्रेस से बात करते हुए कहा कि सरकार जानबूझ कर चुनाव से पहले चिट फंड का मामला उठाती है. जबकि तृणमूल कांग्रेस ने ही इस मामले में आरोपियों को जेल का रास्ता दिखाया था. केंद्र सरकार सारे जांच एजेंसियों को अपने इशाने पर नचा रही है. राज्य में इमरजेंसी जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.

ममता द्वारा राज्य के माहौल को इमरजेंसी जैसा बताने के बाद जावेडकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ये ममता जी की इमरजेंसी है बंगाल में, हमारी नहीं है, ममता जी की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi