live
S M L

कमलनाथ के शपथ ग्रहण में कल शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

ममता बनर्जी को हाल में नायडू के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ गर्मजोशी दिखाते देखा गया था लेकिन यह गर्मजोशी कांग्रेस के लिए नहीं दिखी है

Updated On: Dec 16, 2018 09:45 PM IST

FP Staff

0
कमलनाथ के शपथ ग्रहण में कल शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. यह जानकारी रविवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी.

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बनर्जी के सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह के लिए भोपाल नहीं जाने का कोई कारण नहीं बताया गया है.

तृणमूल कांग्रेस सांसद दिनेश त्रिवेदी कार्यक्रम में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसे कांग्रेस का इरादा विपक्षी एकता की तस्वीर के तौर पर पेश करने का है. त्रिवेदी ने कहा, ‘मुझे पार्टी प्रमुख (बनर्जी) ने सोमवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.’

ये भी पढे़ं: मुख्यमंत्री पद की शपथ कल लेंगे कमलनाथ, राहुल सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

यह पूछे जाने पर कि क्या वह कार्यक्रम के लिए कोई संदेश लेकर जा रहे हैं, त्रिवेदी ने कहा, ‘ऐसा कोई संदेश नहीं है. मेरा वहां जाना ही अपने आप में एक संदेश है.’

कांग्रेस ने विभिन्न नेताओं को आमंत्रित किया है. पार्टी प्रमुख राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.

ममता बनर्जी को हाल में नायडू के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ गर्मजोशी दिखाते देखा गया था लेकिन यह गर्मजोशी कांग्रेस के लिए नहीं दिखी है.

ये भी पढे़ं: 2019 के चुनाव में जुटा विपक्ष, पीएम उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi