चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सिक्किम के उनके समकक्ष पवन कुमार चामलिंग दार्जिलिंग मुद्दे पर मतभेद दूर करने और दोनों राज्यों में शांति, विकास के लिए साथ काम करने पर सहमत हुए.
दोनों मुख्यमंत्रियों ने शुक्रवार को दार्जिलिंग के मिनी सचिवालय में बैठक की. बाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल दार्जिलिंग में अशांति के दौरान दोनों के बीच पैदा हुए मतभेद अब अतीत की बात हो चुकी है.
उन्होंने कहा, ‘हम पड़ोसी राज्य हैं. शांति बहाल रखने और विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए हम दोनों को अच्छी समझ बनाने की जरूरत है. सभी तरह की गलतफहमी अब दूर हो चुकी है.’
दार्जिलिंग हिंसा के दौरान सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सिक्किम के लोग चीन और बंगाल के बीच सैंडविच बनने के लिए नहीं जुड़े थे.
उन्होंने कहा था कि दार्जिलिंग में चल रहे विरोध के चलते सिक्किम को पिछले 30 सालों में 60,000 करोड़ का नुकसान हुआ है. सिक्किम दो हाईवे से जुड़ा हुआ है. दोनों हाईवे नॉर्थ बंगाल हिल्स से होते हुए गुजरते हैं.