live
S M L

ममता बनर्जी ने कहा- सपना देखने से पहले अपनी सीटों की चिंता करें पीएम मोदी और राजनाथ सिंह

ममता ने कहा, पश्चिम बंगाल में बीजेपी का कोई नेता नहीं है. वे लोग बाहरी लोगों को बुला रहे हैं

Updated On: Feb 02, 2019 09:20 PM IST

Bhasha

0
ममता बनर्जी ने कहा- सपना देखने से पहले अपनी सीटों की चिंता करें पीएम मोदी और राजनाथ सिंह

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और राजनाथ सिंह को पश्चिम बंगाल जीतने का सपना देखने से पहले अपनी-अपनी सीट के बारे में चिंता करना चाहिए.

ममता ने कहा कि बीजेपी के ये नेता बाहरी हैं और पश्चिम बंगाल से नहीं हैं. उन्हें राज्य की संस्कृति और परंपरा के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. पश्चिम बंगाल में मोदी और सिंह ने अलग-अलग रैलियों में शनिवार को ममता पर निशाना साधा, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने उन पर यह तीखा हमला बोला है.

ममता ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में उनका (बीजेपी) कोई नेता नहीं है. वे लोग बाहरी लोगों को बुला रहे हैं, जिन्हें राज्य की संस्कृति और परंपरा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वे लोग बाहरी हैं, जो चुनाव से पहले आते हैं और फिर चले जाते हैं. उनका पश्चिम बंगाल के लोगों से कोई संबंध नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'क्या मोदी वाराणसी से जीत पाएंगे? मोदी को अपनी खुद की सीट के बारे में सोचना चाहिए. योगी आदित्यनाथ से अपने राज्य (उत्तर प्रदेश) को देखने के लिए कहें. पश्चिम बंगाल अपना ध्यान रखने में सक्षम है. उसे किसी बाहरी की जरूरत नहीं है.'

ये भी पढ़ें: 1983 बैच के IPS अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला बने CBI के नए डायरेक्टर

ये भी पढ़ें: गुजरात का CM था तब मुझसे भी होती थी पूछताछ, तो आपको क्यों डर लग रहा है दीदी: PM मोदी

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi