live
S M L

महारैली Updates: बीजेपी ने लोकतंत्र नष्ट कर दिया, नौकरियां नहीं सिर्फ आरक्षण दे रहे हैं- ममता

बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा आपने किसी को भी नहीं छोड़ा. जो आपके साथ है वो ठीक है और जो आपके साथ नहीं वो बदमाश है.

| January 19, 2019, 03:58 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jan 19, 2019

  • 15:44(IST)

    ममता बनर्जी ने कहा कि देश के माहौल ने इस ऐतिहासिक बैठक के लिए मजबूर किया है. आप पूछते हैं कि विपक्ष का नेता कौन है. मंच पर बहुत सारे लोग हैं. आप देख सकते हैं. ममता बनर्जी ने कहा, 'आपकी पार्टी के वितरीत हमारे पास कई नेता हैं.'

  • 15:41(IST)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राजनीति में एक लक्ष्मण रेखा है, जिसे आपको पार नहीं करना चाहिए. पीएम ने सभी को निशाना बनाया. तो फिर हम उन्हें निशाना क्यों न बनाएं?  

  • 15:32(IST)

    मेगा रैली में बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सबको एक जगह आना पड़ेगा. हमारे गठबंधन में हर कोई नेता है और हर कोई ऑर्गेनाइजर है. प्रधानमंत्री कौन होगा ये सोचने की जरूरत नहीं है. चुनाव के बाद हम बैठकर सोचेंगे कि पीएम कौन होगा?

  • 15:29(IST)

    आपने किसी को भी नहीं छोड़ा. जो आपके साथ है वो ठीक है और जो आपके साथ नहीं वो बदमाश है. इंश्योरेंस के पैसे हम दे रहे हैं और भलाई बीजेपी बटोर रही है. हमने इंश्योरेंस किया और पीएम फोटो जारी कर लिखते हैं ये सब हमने किया है. ये संविधान नहीं मानते हैं. वो सबकुछ बदल रहे हैं, हम लोग कहते हैं बीजेपी की सरकार बदलो. तुम विधायक खरीदने के लिए पैसे खर्च कर रहे हो. 2 करोड़ लोग बेरोजगार हुए. नौकरी नहीं आरक्षण दे रहे हो: ममता बनर्जी

  • 15:20(IST)

    मोदी जी इतना झूठ बोलते हैं. मोदी जी एक झूठ के साथ 10 झूठ मुफ्त दे देते हैं. हमें इन लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. मोदी जी की राजनीति बनावटी के साथ मिलावटी है. हमेशा मेरे पिता के साथ ममता जी के साथ रहती हैं. मोदी जी ने बिहार की बोली लगाई थी. हम सब लोगों को ठगने का काम किया है: तेजस्वी यादव

  • 15:15(IST)

    कोलकाता में मेगा रैली में बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम बागी हैं. मैं सच के साथ, सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता.

  • 15:00(IST)

    कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं ये अपील करता हूं कि हम सभी यहां संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. बीजेपी अपने कॉर्पोरेट दोस्तों की मदद कर रही है. उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वायदा किया था, कहां हैं नौकरियां?

  • 14:54(IST)

    इस सभा के लिए सोनिया गांधी का संदेश है कि किसान से लेकर जवान तक, युवाओं को रोजगार से लेकर आर्थिक विकास के रास्ते पर यह सरकार असफल रही है. पीएम मोदी समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. वैसे तो वे बोलते हैं कि मैं न खाउंगा और न ही खाने दूंगा, लेकिन इसके बावजूद वह कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे

  • 14:38(IST)

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने ढेर सारे वादे किए लेकिन कोई भी पूरा नहीं किया. वो पब्लिसिटी स्टंट वाले प्रधानमंत्री हैं ना कि परफॉर्मिंग वाले. इस सरकार में किसान परेशान है. यह सरकार भ्रष्टाचार के मामले में टॉप पर है. नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश के सारे एटीएम खाली हो गए थे. लोग बैंकों से खाली हाथ लौट रहे थे. आर्थिक विकास के मामले में देश बहुत नीचे चला गया है, जिसके कारण नौकरी नहीं के बराबर रह गई है

  • 14:30(IST)

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं. इंश्योरेंस कंपनियां मोदी जी के दोस्तों की हैं. देश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है. मॉब लिंचिंग के नाम पर हत्याएं की जा रही हैं. पाकिस्तान पिछले 70 वर्षों से भारत को बांटने का सपना देख रहा था. वह तो नहीं कर पाया लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह ने कर दिखाया. इन लोगों ने हिंदु मुस्लिम को लड़ा दिया है. अगर ये लोग दोबारा सत्ता में आ गए तो देश बर्बाद हो जाएगा. इन्हें केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकना है

  • 14:29(IST)

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब जनता मोदी-शाह की जोड़ी से तंग आ चुकी हैं. इस सरकार में युवा असहाय हैं क्योंकि उनके पास नौकरियां नहीं है. मोदी झूठ बोलकर वोट लेते हैं लेकिन जनता से वादे पूरे नहीं करते. मोदी और शाह ने पांच साल में जो कुछ भी नहीं किया उसी का वो दावा करते हैं. बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अपशब्द कहते हैं. मुझे शर्म आती है. प्रधानमंत्री ऐसे नेताओं को फॉलो करते हैं. उन्होंने दंगों को उकसाकर देश को विभाजित करने का काम किया है

  • 14:20(IST)

    अखिलेश ने कहा, हमें चिढ़ाने के लिए वो (बीजेपी) कहते हैं कि प्रधानमंत्री पद के लिए हमारे अंदर कई उम्मीदवार हैं. इसपर हम कहते हैं कि जनता तय करेगी कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा. चुनाव करीब आते ही उन्होंने CBI और ED से गठबंधन कर लिया है जबकि हम देश की जनता से गठबंधन कर रहे हैं 

  • 14:16(IST)

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रैली में बोलते हुए कहा, 'मैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस आयोजन के लिए बधाई देना चाहता हूं. लोग पहले सोचते थे कि गठबंधन संभव नहीं है. लेकिन 12 जनवरी को जब एसपी-बीएसपी ने गठबंधन किया तो हमें लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. अब हम एक बड़ा गठबंधन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं'

  • 14:01(IST)

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रैली में बोलते हुए कहा, 'मैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस आयोजन के लिए बधाई देना चाहता हूं. लोग पहले सोचते थे कि गठबंधन संभव नहीं है. लेकिन 12 जनवरी को जब एसपी-बीएसपी ने गठबंधन किया तो हमें लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. अब हम एक बड़ा गठबंधन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं'

  • 13:59(IST)

    बीएसपी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने भाषण में कहा कि केंद्र सरकार हर मौके पर नाकाम रही है. पहले बहुत सारे वादे किए गए और सत्ता में आने के बाद सरकार सभी वादे भूल गई. इस सरकार में किसान, मजदूर और गरीबों को परेशान किया जा रहा है. करोड़ों नौजवान बेरोजगार होकर घूम रहे हैं. इस सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है. ऐसा करने के लिए विपक्ष को एकजुट करना जरूरी है
        

  • 13:58(IST)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी ने रैली में दिए अपने भाषण में कहा कि सात दशकों के दौरान हमने मजबूती से क्षेत्रीय दलों का उदय होते हुए देखा है. जिन्होंने अपने नेताओं के साथ मजबूत संबंध स्थापित किए हैं. ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो चुकी है. बीजेपी सरकार किसानों और गरीबों की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दे रही है. किसान अपने फसलों की लागत मूल्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

  • 13:57(IST)

    बीजेपी ने ममता बनर्जी की विपक्षी एकता की रैली पर कटाक्ष किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कोलकाता में नेताओं का जमावड़ा लगा है. लेकिन विपक्ष का चेहरा कौन है 'मुलायम सिंह, अखिलेश यादव या ममता बनर्जी?' शत्रुघ्न सिन्हा के रैली पर मंच पर होने पर बीजेपी ने कहा कि कुछ लोग बीजेपी का मुहर लेकर चलना चाहते हैं. पहले संभलकर बोलते हैं कि बीजेपी की सदस्यता न खोएं. लेकिन अवसर मिलने पर वह चूकते भी नहीं हैं. वैसे भी वो पिछले पांच सालों से पार्टी में सक्रिय नहीं हैं. नेतृत्व सबकुछ देख रहा है और कार्रवाई करेगा

  • 13:52(IST)

    बीजेपी ने ममता बनर्जी की विपक्षी एकता की रैली पर कटाक्ष किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कोलकाता में नेताओं का जमावड़ा लगा है. लेकिन विपक्ष का चेहरा कौन है 'मुलायम सिंह, अखिलेश यादव या ममता बनर्जी?' शत्रुघ्न सिन्हा के रैली पर मंच पर होने पर बीजेपी ने कहा कि कुछ लोग बीजेपी का मुहर लेकर चलना चाहते हैं. पहले संभलकर बोलते हैं कि बीजेपी की सदस्यता न खोएं. लेकिन अवसर मिलने पर वह चूकते भी नहीं हैं. वैसे भी वो पिछले पांच सालों से पार्टी में सक्रिय नहीं हैं. नेतृत्व सबकुछ देख रहा है और कार्रवाई करेगा

  • 13:38(IST)

    फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. वह देश के लोगों को बांटने का काम कर रही है. हिंदू मुसलमानों को बांटने का काम कर रही है. इस समय पूरे देश में आग लगी हुई है. अब इसे रोकने के लिए कुर्बानी देनी होगी. उन्होंने कहा कि जिसे आप ईवीएम कहते हैं वो चोर मशीन है. मैं चुनाव आयोग से इसे हटाने की मांग करूंगा. चुनाव के दौरान इससे चोरी की जाती है

  • 13:37(IST)

    बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ममता बनर्जी की रैली में विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा करने पर बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी बोले, उन पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी

  • 13:33(IST)
  • 13:31(IST)

    डीएमके प्रमुख एम.के स्टालिन ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी जहां कभी जाते हैं वो विपक्ष पर कड़े प्रहार करते हैं. मोदी विपक्षी पार्टियों से घबराए हुए हैं इसलिए वो हम पर हमले करते हैं. वो हमारी एकजुटता से डरे हुए हैं. हम सभी विपक्षी पार्टियों को देश की रक्षा के लिए साथ आना चाहिए 

  • 13:24(IST)

    ममता बनर्जी की कोलकाता में आज हो रही युनाइटेड इंडिया रैली पर बीजेपी इस वक्त दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने विपक्षी पार्टियों की इस महारैली को मौकापरस्ती की राजनीति करार दिया है

  • 13:23(IST)

    शरद यादव ने कहा कि 2019 में केंद्र की सरकार बंगाल की खाड़ी बहाने का काम करेंगे. अब फिर देश की आजादी खतरे में है. किसान और व्यापारी दोनों खतरे में हैं. अब सभी पार्टी के नेताओं को एकजुट होना चाहिए. जो लोग जनता में फूट डालने का काम करते हैं उन्हें हराना चाहिए. शरद यादव ने अपने भाषण में सरकार पर आरोप लगाते हुए राफेल की जगह बोफोर्स कह दिया. हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मैं बोफोर्स नहीं राफेल घोटाले की बात कर रहा था

  • 13:13(IST)

    लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के कारण देश की अर्थव्यवस्था कई साल पीछे चली गई है. सरकार ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे लेकिन कितने लोगों को मिला रोजगार. केंद्र सरकार हर संस्था को बर्बाद करने पर तुली है. बंगाल ने देश की आजादी में सबसे ज्यादा योगदान दिया है

  • 13:13(IST)

    अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अगर बीजेपी को पश्चिम बंगाल में रथयात्रा की इजाजत मिल जाती तो यहां पर जान-माल का नुकसान होने की आशंका थी. केंद्र सरकार की मंशा बांटने की रही है. वोट विभाजन का सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को मिलता है. इसलिए अब जरूरी है कि इस मंच पर मौजूद नेताओं को वोट विभाजन को रोकना होगा. हम सब इसका परिणाम पहले भी देख चुके हैं. वो चाहे गोरखपुर हो या फिर फूलपुर उपचुनाव. केंद्र सरकार के नेता हमेशा विपक्ष के गठबंधन को उलटा-सीधा कहते रहते हैं लेकिन बीजेपी ने ही कश्मीर में विश्व का सबसे बड़ा अनैतिक गठबंधन किया था

  • 13:11(IST)

    कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज इस रैली में 22 पार्टियों का इंद्रधनुष बना है. सबके रंग अलग-अलग हैं लेकिन इंद्रधनुष एक है. उन्होंने मंच से नारा लगाया, 'जनता की यही पुकार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार.' उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि यहां बीजेपी को रथयात्रा की इजाजत नहीं मिली

  • 13:07(IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने कहा कि राफेल जैसा घोटाला किसी भी सरकार में नहीं हुआ. ऐसी झूठी सरकार कभी नहीं आई. अगर गुजरात में भी विपक्ष एक होकर चुनाव लड़ता तो शायद आज बीजेपी सरकार सत्ता में नहीं आती. अगर विपक्ष एकजुट हो जाएगा तो हम मोदी को हटा सकते हैं. इसके लिए विपक्ष को एक अर्जुन बनना पड़ेगा. यह सरकार हर संस्था को बर्बाद कर रही है. अब देश की जनता का नरेंद्र मोदी और अमित शाह से विश्वास उठ चुका है. वो भी समझ गए हैं कि अब उनके दिन जाने वाले हैं

  • 13:05(IST)

    यशवंत सिन्हा ने कहा कि यह पहली सरकार है जो आंकड़ों के साथ खेलती है. हम भी सरकार में थे लेकिन हमनें कभी ऐसा नहीं है. यहां पर फारूक अब्दुल्ला बैठे हुए हैं. मैंने कश्मीर के बारे में उनसे बात की. बातचीत में यह बात सामने आई कि कश्मीर के मुद्दे को बंदूक की नोक पर नहीं बल्कि आपसी सहमति से सुलझाया जा सकता है. यशवंत सिन्हा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'पहले हम देशद्रोही थे, अब हम पाकिस्तानी एजेंट बन गए हैं'

  • 13:02(IST)
महारैली Updates: बीजेपी ने लोकतंत्र नष्ट कर दिया, नौकरियां नहीं सिर्फ आरक्षण दे रहे हैं- ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर आज यानी शनिवार को बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल एक जगह जुटेंगे. कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाली इस रैली में ग्यारह विपक्षी दलों के नेता जुटेंगे.

आने वाले लोकसभा चुनाव और हाल में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बीच हुए गठबंधन के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष की बुलाई विपक्षी दलों की यह रैली महत्वपूर्ण है.

इस रैली में शामिल होने के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोलकाता पहुंचे हैं. वहीं बीएसपी की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा के शिरकत करने की संभावना है. आरएलडी के चौधरी अजित सिंह और जयंत चौधरी भी यहां मौजूद रहेंगे. जबकि, रैली में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे.

11 विपक्षी पार्टियों के नेता रैली में एक साथ मंच पर आएंगे नजर

विपक्षी दलों की इस रैली में जिन अन्य नेताओं के शामिल होने की संभावना है, उनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी समेत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं. इनके अलावा इसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के भी शामिल होने की उम्मीद है.

राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ-साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरूण शौरी, पाटीदारों के नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी एक साथ मंच पर नजर आएंगे.

इनके अलावा मंगलवार को बीजेपी छोड़ने वाले अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग भी रैली में शामिल होंगे.

यूपी में नया चुनावी समीकरण बनाने वाली एसपी और बसपा सहित सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों की इस रैली में मौजूदगी काफी मायने रखती है. एसपी के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा, 'यह बीजेपी विरोधी रैली है. इसलिए कई विपक्षी दल इसमें हिस्सा ले रहे हैं और हम भी इसका हिस्सा हैं. इसका उत्तर प्रदेश की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि वह बिल्कुल ही एक अलग मोर्चा है.'

दूसरी ओर, कांग्रेस को भी यह लगता है कि विपक्ष की महारैली से यूपी में राजनीतिक समीकरण के बारे में गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. रैली का आयोजन कर रही तृणमूल कांग्रेस ने कहा, 'क्षेत्रीय राजनीतिक मजबूरियों को इस प्रस्तावित रैली से जुड़े बड़े राजनीतिक उद्देश्यों में नहीं मिलाना चाहिए.'

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi