live
S M L

लाल कृष्ण अाडवाणी से मिलीं ममता, बताया शिष्टाचार भेंट

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने भी ममता बनर्जी से मुलाकात की

Updated On: Aug 01, 2018 07:49 PM IST

FP Staff

0
लाल कृष्ण अाडवाणी से मिलीं ममता, बताया शिष्टाचार भेंट

बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अाडवाणी से संसद में उनके ऑफिस में मुलाकात की. ममता ने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया. टीएमसी नेता और आडवाणी के बीच यह बैठक करीब 20 मिनट तक चली. बैठक के बाद बनर्जी ने कहा, ‘मैं अाडवाणी जी को लंबे समय से जानती हूं. मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने गई थी. यह एक शिष्टाचार भेंट थी.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेता शत्रुघन सिन्हा और यशवंत सिन्हा से भी मुलाकात की. उन्होंने दोनों बीजेपी नेताओं से एक टीम को एनआरसी की मौजूदा स्थिति जानने के लिए असम भेजेने का अनुरोध भी किया.

बीजेपी से निलंबित नेता कीर्ति आजाद भी संसद में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में ममता से मिलने पहुंचे. इसके अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने भी उनसे मुलाकात की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एसपी सांसद जया बच्चन से भी मिलने पहुंची.  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के एनडीए गठबंधन के खिलाफ बुधवार को संसद में 14 विपक्षी दलों से मिलने की संभावना है.

(इनपुट भाषा से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi