live
S M L

चयन समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएम को लिखा पत्र

खड़गे ने कहा 'मैं 19 जुलाई को होने वाली चयन समिति की बैठक में तब तक उपस्थित नहीं होऊंगा जब तक कि सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को लोकपाल अधिनियम, 2013 के अनुसार एक पूर्ण सदस्य की स्थिति प्रदान नहीं की जाती.'

Updated On: Jul 19, 2018 04:06 PM IST

FP Staff

0
चयन समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएम को लिखा पत्र

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने चयन समिति की बैठक में शामिल नहीं होने के बारे में सूचना दी है. उन्होंने कहा 'मैं 19 जुलाई को होने वाली चयन समिति की बैठक में तब तक उपस्थित नहीं होऊंगा जब तक कि सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को लोकपाल अधिनियम, 2013 के अनुसार एक पूर्ण सदस्य की स्थिति प्रदान नहीं की जाती.'

केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि लोकपाल के लिए सर्च पैनल का गठन करने के उद्देश्य से चयन समिति 19 जुलाई को बैठक करेगी. जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ को सरकार ने बताया कि सर्च कमेटी को लोकपाल पद पर नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करनी होगी.

गौरतलब है कि संसद में कानून बनने के बावजूद अभी तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट के बार-बार निर्देश देने के बावजूद लोकपाल गठन टलता रहा है. संप्रग सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान लोकपाल और लोकायुक्त बनाने की मांग केंद्र में रही.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi