केरल में अपनी रणनीति को धार देने के लिए बीजेपी और आरएसएस ने काम शुरू कर दिया है. डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक मलयालम फिल्म सुपरस्टार मोहनलाल 2019 में बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
मिला जानकारी के मुताबिक मोहनलाल को केरल की राजधानी से चुनाव लड़ाया जा सकता है. बता दें कि मोहनलाल ने बीते सोमवार को ही पीएम मोदी से मुलाकात की थी. ऐसे में मिल रही खबरों पर खूब अटकलें लग रही हैं.
खबर यह है कि आरएसएस का मानना है कि मोहनलाल को अभी से ही सामाजिक कार्यों की ओर लगा दिया जाए जिससे चुनावों के दौरान कोई उन्हें पैराशूट उम्मीदवार न कह सके. हालांकि इस मामले पर अब तक मोहनलाल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बता दें कि मोहनलाल मलयालम फिल्मों के बड़े स्टार हैं. बीते सोमवार को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें अपने द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के बारे में भी जानकारी दी थी. जिसके बाद पीएम मोदी ने उनके साथ ट्विटर पर तस्वीर शेयर की थी.
Yesterday, I had a wonderful meeting with @Mohanlal Ji. His humility is endearing. His wide range of social service initiatives are commendable and extremely inspiring. pic.twitter.com/f3Dv3owHUV
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2018
महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी