महाराष्ट्र के कृषिमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता पांडुरंग फुडंकर का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि बुधवार रात वह एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे लेकिन वहां तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अतिशय वाईट आणि धक्कादायक बातमी! आमचे ज्येष्ठ नेते, माझे मंत्रिमंडळातील सहकारी, राज्याचे कृषीमंत्री श्री भाऊसाहेब फुंडकर यांचे आज निधन झाले. त्यांच्या निधनामुळे मी एक ज्येष्ठ सहकाऱ्याला आणि मार्गदर्शकाला मुकलो आहे. शेती आणि सहकारातील प्रश्नांची जाण असलेला नेता आपण गमावला आहे.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 31, 2018
खबर के अनुसार महाराष्ट्र के कृषि मंत्री पांडुरंग फुडंकर का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 67 साल के थे. बुधवार रात उन्हें सीने में दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि रात में वह एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे लेकिन वहां पर तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने कार्यक्रम बीच में से ही चले आए थे.
वरिष्ठ भाजपा नेता तीन बार सांसद और महाराष्ट्र में बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके थे. फुंडकर पहली बार वर्ष 1978 में विधायक बने थे. उनके निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने ट्विट करते हुए कहा कि उन्होंने विपक्ष के नेता, विधायक, संसद सदस्य, बीजेपी के राज्य अध्यक्ष जैसे मजबूत जिम्मेदारियां ली और पार्टी की नई ऊंचाइयों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मैं अपने परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों और श्रमिकों के दुखों में शामिल हूं.
विरोधी पक्षनेते, आमदार, संसद सदस्य, भाजपचे प्रदेशाध्यक्ष अशा अनेक जबाबदाऱ्या त्यांनी भक्कमपणे सांभाळल्या आणि पक्षाला नव्या उंचीवर नेण्यात मोठे योगदान दिले. मी त्यांच्या कुटुंबियांच्या, आप्त-मित्रांच्या, कार्यकर्त्यांच्या दुःखात सहभागी आहे. भाऊसाहेबांना माझी भावपूर्ण श्रद्धांजली!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 31, 2018
राज्य भाजपा के प्रमुख रावसाहेब दानवे ने बताया कि फुंडकर किसानों के नेता थे और जुलाई 2016 में देवेन्द्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के बाद उन्होंने अपने विभाग के साथ पूरा न्याय किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.