live
S M L

महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव: कडेगांव सीट पर कांग्रेस के साथ शिवसेना

शिवसेना ने कदम को समर्थन देते हुए कहा कि बीजेपी को इस सीट पर उम्मीदवारी नहीं पेश करनी चाहिए, यही पतंगराव कदम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

Updated On: May 10, 2018 07:42 PM IST

FP Staff

0
महाराष्ट्र विधानसभा उपचुनाव: कडेगांव सीट पर कांग्रेस के साथ शिवसेना

सांगली जिले के पलूस कडेगांव विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शिवसेना ने कांग्रेस से हाथ मिलाकर बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. शिवसेना इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. पूर्व मंत्री पतंगराव कदम के निधन के बाद खाली हुई सीट पर, कांग्रेस की ओर से विश्वजीत कदम चुनाव लड़ रहे हैं.

विश्वजीत कदम दिवंगत पूर्वमंत्री के बेटे हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ संग्राम सिंह देशमुख को चुनाव में उतारा है. शिवसेना ने कदम को समर्थन देते हुए कहा कि बीजेपी को इस सीट पर उम्मीदवारी नहीं पेश करनी चाहिए, यही पतंगराव कदम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

बीजेपी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो शिवसेना को भी पालघर लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारना चाहिए क्योंकि वह सीट भी बीजेपी के सांसद के निधन की वजह से खाली हुई है.

भारतीय विद्यापीठ के संस्थापक पतंगराव कदम का इस वर्ष नौ मार्च को निधन हो गया था. पतंगराव ने सामाजिक, शैक्षणिक और राजकीय क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi