live
S M L

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री बोले- बालासाहेब ठाकरे का बनेगा स्मारक, 100 करोड़ रुपए मंजूर

मुनगंटीवार ने कहा, महाराष्ट्र में सभी राजनीतिक पार्टियां बालासाहेब ठाकरे की इज्जत करती हैं

Updated On: Jan 22, 2019 09:25 PM IST

Bhasha

0
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री बोले- बालासाहेब ठाकरे का बनेगा स्मारक, 100 करोड़ रुपए मंजूर

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'शिवसेना और बीजेपी में रिश्ते अच्छे हैं और हमेशा अच्छे रहेंगे.'

मुनगंटीवार ने कहा, 'महाराष्ट्र में सभी राजनीतिक पार्टियां बालासाहेब ठाकरे की इज्जत करती हैं. हमने फैसला किया है कि उनका स्मारक बनाया जाएगा. यह स्मारक युवाओं को प्रेरित करेगा और इसके लिए 100 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं.'

मुनगंटीवार ने कहा, 'स्मारक के लिए फंड एमएमआरडीए देगी और राज्य सरकार स्मारक के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.' बीजेपी के इस कदम को आने वाले आम चुनावों में शिवसेना के साथ रिश्तों को मधुर करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना ने इस फैसले पर खुशी जताई है. हालांकि शिवसेना का कहना है कि इसका आने वाले चुनावों में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिक को पीटा, BJP ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल

ये भी पढ़ें: बिकनी पहनकर पहाड़ पर चढ़ने के शौक ने ली जान, बर्फ में जम गया शव

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi