live
S M L

महाराष्ट्र: कांग्रेस ने खड़गे को समन्वय समिति तो सिंदे को कैंपेन समिति का प्रमुख बनाया

लोकसभा चुनाव के ठीक बाद महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं

Updated On: Jan 23, 2019 11:00 PM IST

FP Staff

0
महाराष्ट्र: कांग्रेस ने खड़गे को समन्वय समिति तो सिंदे को कैंपेन समिति का प्रमुख बनाया

कांग्रेस पार्टी ने बुधवार रात महाराष्ट्र के राज्य संगठन में कुछ बदलाव किए हैं. पार्टी ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को समन्वय समिति का प्रमुख नियुक्त किया है. इससे पहले वह कुछ महीनों पूर्व हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले राज्य का ऑब्जर्वर बनाया गया था.

वहीं पार्टी ने पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार सिंदे को महाराष्ट्र में कैंपेन कमेटी का प्रमुख बनाया गया है. पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री रहे पृथ्वीराज चव्हाण को भी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणापत्र कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया है.

कांग्रेस पार्टी ने ये नियुक्तियां आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर की हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के ठीक बाद महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में वरिष्ठ नेताओं की इन पदों पर नियुक्ति को कांग्रेस का आगामी चुनाव के लिए तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है.

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने बुधवार की दोपहर प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रमुख बनाया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi