कांग्रेस पार्टी ने बुधवार रात महाराष्ट्र के राज्य संगठन में कुछ बदलाव किए हैं. पार्टी ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को समन्वय समिति का प्रमुख नियुक्त किया है. इससे पहले वह कुछ महीनों पूर्व हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले राज्य का ऑब्जर्वर बनाया गया था.
वहीं पार्टी ने पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार सिंदे को महाराष्ट्र में कैंपेन कमेटी का प्रमुख बनाया गया है. पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री रहे पृथ्वीराज चव्हाण को भी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणापत्र कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया है.
कांग्रेस पार्टी ने ये नियुक्तियां आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर की हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के ठीक बाद महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में वरिष्ठ नेताओं की इन पदों पर नियुक्ति को कांग्रेस का आगामी चुनाव के लिए तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है.
Maharashtra: Mallikarjun Kharge has been appointed as Chairman of Co-ordination Committee, Sushil Kumar Shinde appointed as Chairman of Campaign Committee, Prithviraj Chavan appointed as Chairman of Manifesto Committee of Maharashtra Pradesh Congress Committee. (file pics) pic.twitter.com/HNrDZWsD5Y
— ANI (@ANI) January 23, 2019
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने बुधवार की दोपहर प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रमुख बनाया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.