शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार ने अपना चौथा बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार विधानसभा में 2017-18 का बजट पेश किया. सरकार ने इस बजट में किसानों का खास ख्याल रखा है. इसके तहत ढेर सारे कोल्ड स्टोरज खोले जाएंगें.
इसके साथ ही सिंचाई के लिए 8233 करोड़ रूपए का बजट रखा है. जबकि पेड़-पौधे लगाने के लिए 15 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है.
बजट में इस बार शिक्षा पर खासा ज़ोर दिया गया है. इसके तहत 6 स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी खोले जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर के सौ स्कूल खोलने की भी सरकार ने योजना बनाई है.
वहीं 378 करोड़ आदिवासी छात्र को अच्छे स्कूल में पढ़ाने के लिए. 1075 करोड़ रूपए गरीबों के लिए घर बनाने के लिए रखा गया है. 922 करोड़ रूपए का बजट 14 ज़िलों में खाद्य सुरक्षा के लिए रखा गया है.
महाराष्ट्र सरकार ने OBC, ST/ SC के लिए स्कॉलरशिप की राशि बढा दी है. अब छात्रों को 4000 रूपए मिलेंगे. इससे पहले स्कॉलरशिप के तौर पर सिर्फ 2000 रुपए मिलते थे. यानी अब ये राशि सीधे दोगुनी हो गई है.
सीएम ने कहा रास नहीं आएगा विपक्ष को बजट
सरकार ने सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने के लिए पुलिस विभाग का बजट बढ़ा दिया है. 114 करोड़ रूपए पुलिस स्टेशन पर ई गवर्नेंस के लिए खर्च किए जाएंगे. जबकि CCTV पर 165 करोड़ खर्च करने की योजना है.
इस दौरान सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि विपक्ष को यह बजट रास नहीं आएगा. क्योंकि इसमें अधिकतर समस्याओं का समाधान किया गया है. ये ऐसी समस्या है, जिन्हें पिछले 15 साल में कांग्रेसी सरकार ने खड़ा किया है.
Opposition can never see the good in this budget. It governed for 15 years andthe problems which we are solving today had been created by them in the first place: Maharashtra CM Devendra Fadnavis pic.twitter.com/Z5N94nEf6W
— ANI (@ANI) March 9, 2018
कृषि और बुनियादी ढांचों के निर्माण पर दिया गया है जोर
उन्होंने कहा कि कृषि और बुनियादी ढांचे में इतने बड़े पैमाने पर निवेश कभी नहीं किया गया था. पिछड़े वर्गों को आगे ले जाया जा रहा है. इस बजट के जरिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और महाराष्ट्र आगे बढ़ेंगा.
There had never been such large scale investment in agriculture & infrastructure. Backward classes are going to be benefited. Large number of employment opportunities will be generated through this budget & will take Maharashtra forward: Maha CM after presentation of state budget pic.twitter.com/UdsfiHjAI1
— ANI (@ANI) March 9, 2018
पिछले साल वित्त मंत्री मुनगंटीवार ने राज्य विधानसभा में 62, 844 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. UPSc और बैंक की परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा महाराष्ट्र के स्टूडेंट्स पास हो इसके लिए सरकार हर ज़िले में कोचिंग सेंटर खोलेगी. सरकार ने कोचिंग सेंटर के लिए 50 करोड़ रूपए का बजट रखा है.
इसमें से 38, 872 करोड़ रूपए की धनराशि कर्ज के तौर पर दिखाई गई थी. इससे पहले आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में राज्य की विकास दर में गिरावट दर्ज की गई है. चालू वित्त वर्ष में राज्य की विकास दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया गया है. जो वर्ष 2016-17 के 10 फीसदी की तुलना में 2.7 फीसदी कम है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.