बिहार महादलित विकास मिशन में कथित घोटालों पर हुई कार्रवाई संबंधी खबर का हवाला देते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है, ‘नीतीश जी कैसे मुख्यमंत्री हैं, हर दूसरे दिन इनकी नाक के नीचे घोटाले होते रहते हैं. ईमानदारी का चोला ओढ़कर घोटाले करवाते रहते हैं? दलितों के विकास के करोड़ों रुपए डकार गए.’
नीतीश जी कैसे CM है हर दूसरे दिन इनकी नाक के नीचे घोटाले होते रहते है? ईमानदारी का चोला ओढ़कर घोटाले करवाते रहते है? दलितों के विकास के करोड़ों रू डकार गए।https://t.co/LeVRExfLt7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 31, 2017
आरजेडी नेता और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी राज्य की पूर्ववर्ती जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. फिलहाल जेडीयू अपनी पुरानी सहयोगी बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सत्ता संभाल रही है.
तेजस्वी ने एक लिंक साझा किया है जिसमें कहा गया है कि महादलित विकास मिशन के तहत ट्रेनिंग और सुविधाएं देने के नाम पर हुए कथित घोटाले में कार्रवाई करते हुए विभाग के कुछ मौजूदा और पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दोबारा परीक्षा देने बैठने वाले अधिकतर छात्र इस बार के पेपर से बहुत खुश नजर नहीं आए. पेपर काफी लेंदी और टफ था
राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरते समय हो रही हिंसा को देख कर कोलकाता हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है
6 घंटे तक बाइक पार्क करने पर अब 15 रुपए देने पड़ेंगे. पहले 10 रुपए चुकाना पड़ता था
20 सिपाही आसाराम से पहले कोर्ट पहुंचकर सारे इंतजाम देखते थे. इसके अलावा 20 जवान आसाराम की गाड़ी के साथ जाया करते थे
करीब डेढ़ घंटे तक आसाराम ने नाबालिग के साथ कुकर्म किया. कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र है