मध्य प्रदेश में 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को दोबारा बंगले आवंटित किए गए हैं. दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने वही बंगले किराए पर आवंटित करने का आदेश जारी किया है.
#BREAKING - In gross violation of SC order, former Madhya Pradesh BJP CMs Uma Bharti, Babulal Gaur and Kailash Joshi have been re-allotted their bungalows from the CM’s discretionary quota. The Congress not opposing the move | Input by @manojsharmabpl pic.twitter.com/OWwmy3Tsfn
— News18 (@CNNnews18) July 28, 2018
प्रदेश के 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों कैलाश जोशी, बाबूलाल गौर और उमा भारती को बंगले दिए गए हैं. बंगले आवंटन के लिए नए नई आवेदन प्रक्रिया के तहत इन तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले दिए गए हैं. हालांकि अब इन्हें इसमें रहने के लिए शुल्क (किराया) भी देना होगा.
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan allows 3 former CMs-Uma Bharti, Kailash Chandra Joshi & Babulal Gaur, to retain govt bungalows using his ‘discretionary powers’, after former CMs including Digvijaya Singh were asked to vacate their bungalows in compliance with an SC ruling pic.twitter.com/SSt9UQnlOh
— ANI (@ANI) July 28, 2018
इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बंगला आवंटित करने पर कोई फैसला नहीं हो सका है, क्योंकि सरकार को दिग्विजय की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है.
दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह के मुख्य सचिव को लिखे पत्र पर सरकार को कोई जवाब नहीं आया है. दिग्विजय ने पिछले दिनों मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्टाफ के लिए दफ्तर की मांग की है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उमा भारती, कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते आज भी सरकारी बंगलों में रह रहे हैं. कुछ दिन पहले शिवराज सरकार ने कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाकर पूर्व मुख्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री के बराबर सुविधाएं दिए जाने का प्रस्ताव भी पास किया था. हालांकि बाद में इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. इसके बाद कोर्ट ने इनसे बंगले खाली कराने के आदेश दिए थे.
(न्यूज़18 से साभार)
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की