मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के एक मंत्री ने विवादित बयान दिया है. मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एक वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं करेगा, उसे लात मारकर बाहर कर दिया जाएगा.
सिसोदिया गुना जिले के बमोरी से विधायक हैं और मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उन्हें श्रम विभाग दिया गया है. वह 31 दिसंबर को अपने गांव में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा कि उनका हर कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री है.
सिसोदिया ने कहा कि उनका हर कार्यकर्ता अधिकारी और कर्मचारी को फोन करके काम करवा सकता है, अगर ऐसा नहीं होता तो अधिकारी और कर्मचारी को लात मारकर बाहर कर देंगे.
नारों के जोश के बीच मंत्री बोले कि वह खुद कैबिनेट मंत्री नहीं बने हैं बल्कि यहां का हर व्यक्ति कैबिनेट मंत्री बना है. सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने मीटिंग में भी कह दिया है कि मेरा हर कार्यकर्ता मंत्री है और अगर वो फोन करे तो इसका पालन होना चाहिए. पालन नहीं करने वाले अधिकारी बाहर जाएंगे.
Madhya Pradesh Minister Mahendra Singh Sisodia during his interaction with party workers in Guna: Jo karamchari, adhikari paalan nahi karega, usko laat deke bahar kardiya jayega. (31.12.2018) pic.twitter.com/598ps2uuNL
— ANI (@ANI) January 3, 2019
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में मेरी पगड़ी उतारी और मारपीट की: मनजिंदर सिंह सिरसा
ये भी पढ़ें: राफेल पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- अगर पीएम मोदी सदन में जवाब नहीं देंगे तो कहां देंगे?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.