मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई है. कमलनाथ प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. गुरुवार को जब शिवराज सिंह चौहान से कांग्रेस की जीत और बीजेपी की हार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी हारी नहीं है.
उन्होंने कहा 'बीजेपी हारी नहीं है, ज्यादा सीटें मिलने के बावजूद बीजेपी पीछे रह गई है. हमारा विकास करने वाली पार्टी को समर्थन है. जनता को किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो हम जनता के लिए दोबारा लड़ाई लड़ेंगे.'
Former Madhya Pradesh CM, Shivraj Singh Chouhan: BJP is not defeated, BJP only lagged behind by a few seats despite getting more votes. They (ruling party) have our support for development. But if the public faces any inconvenience, then we will fight for people. pic.twitter.com/oBj6jToxjj
— ANI (@ANI) December 20, 2018
इससे पहले बुधवार को शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में थे. इस दौरान यहां पर उन्होंने फिल्मी अंदाज में अपनी बात भी कही. उन्होंने कहा कि चिंता मत करना, टाइगर अभी जिंदा है. आंख उठा कर कोई देखे.
शिवराज सिंह चौहान को मजाकिया अंदाज में अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए जाना जाता है. हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक गाने के माध्यम से तंज किया था और कहा था कि तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था लेकिन उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. 15 साल तक राज्य की सत्ता में रही बीजेपी को कांग्रेस ने बेदखल कर दिया था. 230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 121 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.