live
S M L

Madhya Pradesh Result 2018: एमपी में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर

मध्य प्रदेश में त्रिशंकु सरकार बनती दिख रही है. हो सकता है कि बहुमत पाने के लिए सत्ता की चाबी बीएसपी के हाथों में दिखाई दे जाए

Updated On: Dec 11, 2018 10:07 AM IST

FP Staff

0
Madhya Pradesh Result 2018: एमपी में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर

भारतीय जनता पार्टी के गढ़ मध्य प्रदेश में मुकाबला बहुत दिलचस्प चल रहा है. सुबह 10 बजे तक की गणना के मुताबिक, यहां की 230 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं. यहां किसी को भी बहुमत नहीं मिला है.

मध्य प्रदेश में बहुमत की सरकार के लिए 116 का नंबर चाहिए. रुझानों में अभी तक कांग्रेस को 111 सीटें मिली हैं और बीजेपी को 108 मिली हैं. वहीं अन्य 11 सीटें अन्य दलों के हिस्से में जा रही हैं. नतीजे आने तक ये आंकड़े बदलेंगे.

इन रुझानों को देखें तो मध्य प्रदेश में त्रिशंकु सरकार बनती दिख रही है. हो सकता है कि बहुमत पाने के लिए सत्ता की चाबी बीएसपी के हाथों में दिखाई दे जाए. यहां मायावती किंगमेकर बनती हुई दिख रही हैं.

अगर बड़े नेताओं के सीटों की बात करें तो शिवराज सिंह चौहान बुधनी से आगे चल रहे हैं. शिवपुरी से यशोधरा राजे आगे चल रही हैं. शिवराज सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

इंदौर तीन सीट से बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय पीछे चल रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi