live
S M L

मध्य प्रदेश आज से शिव'राज' मुक्त, कमलनाथ के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस सरकार

नतीजे आने के बाद बीजेपी ने अपनी ओर से समर्थन जुटाने की कोशिश की मगर कोई रास्ता न निकलता देख अंत में हार मान ली. सरकार बनाने के खेल में कांग्रेस ने जरूरी समर्थन जुटाकर बीजेपी को मात दे दी

Updated On: Dec 12, 2018 01:16 PM IST

Amitesh Amitesh

0
मध्य प्रदेश आज से शिव'राज' मुक्त, कमलनाथ के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस सरकार

देर रात तक चली मतगणना और चुनाव परिणाम आने के बाद आधी रात को मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल को चिट्ठी लेकर मिलने का वक्त मांगा. कमलनाथ की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया गया है. इस दावे में जल्दबाजी दिख रही थी, जल्दबाजी हो भी क्यों न, गोवा और मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सत्ता से दूर हो जाने का मलाल कांग्रेस को अभी तक है. कर्नाटक में भी राज्यपाल ने पहले बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस येदुरप्पा को बुला लिया था, लिहाजा, कांग्रेस ने बिना देर किए आधी रात को ही राजभवन का दरवाजा खटखटा दिया.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दूसरी तरफ, बीजेपी को 109 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. इसके अलावा बीएसपी के 2, एसपी के 1 विधायक के अलावा 4 निर्दलीय भी चुनाव जीत कर आए हैं.

राज्य में बहुमत के लिए 116 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. यानी कांग्रेस को महज 2 विधायकों के समर्थन मिलने से सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा मिल जाएगा. कांग्रेस का दावा है कि उसे 2 बीएसपी, 1 एसपी के अलावा सभी चारों निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है. ऐसा होता है तो कांग्रेस का आंकड़ा 121 तक पहुंच जाएगा, जो साधारण बहुमत के आंकड़े से ज्यादा होगा. कांग्रेस इसी दम पर सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है. उसका तर्क है कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने के लिए उसे ही बुलाया जाना चाहिए.

Congress Win

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 15 साल बाद सरकार बनाने लायक जीत हासिल हुई है (फोटो: पीटीआई)

एसपी और बीएसपी की राजनीति की बात करें तो यह दोनों ही दल कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़े हैं. लेकिन, मौजूदा वक्त में लोकसभा चुनाव से पहले इनकी तरफ से बीजेपी के साथ जाने की कोई भी कोशिश लोकसभा चुनाव में इनका खेल बिगाड़ सकती है. एसपी और बीएसपी दोनों उत्तर प्रदेश की मुख्य पार्टियां रही हैं और दोनों के नेता अल्पसंख्यक वोट बैंक को साथ लाने की कोशिश करते रहे हैं. उन्हें इसमें समर्थन भी मिला है.

BSP और SP का BJP को समर्थन देने का सवाल नहीं उठता

ऐसे में सेक्युलर राजनीति का दम भरने वाले अखिलेश यादव और मायावती की तरफ से बीजेपी को समर्थन देने का कोई सवाल नहीं उठता है. लेकिन, हकीकत यह भी है कि ये दोनों नेता यूपी में कांग्रेस को किनारे कर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन करने की फिराक में हैं. ऐसे में उनको भी फैसले लेने में दुविधा हो रही थी. लेकिन, अंत में मजबूरी में ही सही सेक्युलर राजनीति के नाम पर इन दोनों दलों का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. मायावती ने बकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात का ऐलान भी कर दिया.

हालांकि अखिलेश भी इसमें पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी कांग्रेस के साथ जाने का ऐलान किया.

दूसरी तरफ, बीजेपी, जिसके 109 विधायक जीत कर आए हैं वो 116 के बहुमत के आंकड़े से 7 कदम दूर रह गई. नतीजे आने के बाद बीजेपी ने अपनी ओर से समर्थन जुटाने की कोशिश की मगर कोई रास्ता न निकलता देख अंत में हार मान ली. सरकार बनाने के खेल में कांग्रेस ने जरूरी समर्थन जुटाकर बीजेपी को मात दे दी.

शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को औपचारिक तौर पर कांग्रेस विधायक दल का नेता शाम तक चुन लिया जाएगा, जिसके बाद वो औपचारिक तौर पर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi