live
S M L

कमल नाथ अब कमीशन नाथ हैं: संबित पात्रा

बीजेपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को उनके ही गढ़ में हरा कर पूरे प्रदेश में अपनी पकड़ का संकेत देने की कोशिश है

Updated On: Nov 23, 2018 04:23 PM IST

FP Staff

0
कमल नाथ अब कमीशन नाथ हैं: संबित पात्रा

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचार अपने चरम पर है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोपों प्रत्यारोंपो का दौर जोर शोर से जारी है. दोनों में से कोई दूसरे को नीचा दिखाने में चूक नहीं रहा. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में बीजेपी पार्टी कमलनाथ को चारों तरफ से घेर रही है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रैलियां कर रहे हैं.

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कमलनाथ को एक नया नाम दिया है. संबित पात्रा ने कहा- 'आज इस मंच से हम कमल नाथ जी को एक नया नाम दे रहे हैं. वो कमल नाथ नहीं, कमीशन नाथ हैं. मध्यप्रदेश की जनता को कमीशन नाथ नहीं चाहिए, यहां कमल ही खिलेगा.'

इससे पहले, पीएम मोदी ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ के खिलाफ जमकर आवाज उठाई थी. इससे साफ है बीजेपी के टारगेट में खास तौर पर महाकौशल है, क्योंकि बीजेपी का लक्ष्य सिर्फ कमलनाथ की सीट को जीतना भर नहीं है, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष को उनके गढ़ में हराकर बीजेपी पूरे राज्य में एक संदेश देने की कोशिश करेगी.

बयानों का दौर:

कमलनाथ और बीजेपी नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप अपने चरम पर है. मुस्लिम वोटर के बारे में कमलनाथ के बयान वाला वीडियो सामने आने के बाद से बीजेपी ने उनपर अपना हमला और तेज कर दिया है.

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा. यहां चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. प्रदेश में बड़े नेताओं की रैलियों का दौर तेज है.

ये भी पढ़ें:

शिवराज सरकार के काम और पार्टी की संगठनात्मक ताकत के बल पर MP में जीतेगी BJP: सहस्रबुद्धे

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi