live
S M L

मध्य प्रदेश: CM कौन होगा के सवाल पर बोले कमलनाथ, कल तक इंतजार कीजिए

एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से जब राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम 140 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. कल तक इंतजार करिए. सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा

Updated On: Dec 10, 2018 12:41 PM IST

FP Staff

0
मध्य प्रदेश: CM कौन होगा के सवाल पर बोले कमलनाथ, कल तक इंतजार कीजिए

मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव नतीजों आने में अब 24 घंटे से भी कम समय शेष रह गया है. मगर मंगलवार को घोषित होने वाले रिजल्ट को लेकर नेताओं के दिलों की धड़कन बढ़ गई है.

सोमवार को एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने नतीजों में अपनी पार्टी की जीत का फिर दावा किया है. पत्रकारों ने जब उनसे इस स्थिति में राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, हम 140 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. कल (मंगलवार) तक इंतजार करिए. सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा.

बता दें कि शुक्रवार को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को बढ़त मिलती बताई गई थी. यदि नतीजे एग्जिट पोल के मुताबिक आए तो मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार बना सकती है. कांग्रेस यहां 2004 से सत्ता से बाहर है.

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 28 नवंबर को वोट डाले गए थे. एमपी समेत पांचों चुनावी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi