मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के पहले बीजेपी ने गड़बड़ी की आशंका जताई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एग्जिट पोल के नतीजों को दरकिनार करते हुए फिर दोहराया कि मध्य प्रदेश में लगातार चौथी बार बीजेपी की सरकार बनेगी.
उन्होंने कांग्रेस पर मतगणना में बाधा पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप आरोप लगाया. शिवराज ने कहा, कांग्रेस हताश हो चुकी है. पहले उन्होंने ईवीएम पर शंका जताते हुए चुनाव आयोग पर उंगलियां उठाईं. मगर अब वो काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी करने की योजना बना रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नकारात्मक रवैये को देखते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ने राज्य भर के जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों से इस संबंध में चर्चा कर उन्हें गिनती के दौरान सावधान रहने को कहा है.
MP CM: BJP is going to form the govt. Congress is distressed. Like they first raised suspicion on EVMs&doubted EC, they'll try to create obstacles at the time of counting too.State BJP chief has discussed this with dist pres&incharges.They've been asked to stay calm but be alert. pic.twitter.com/Bo39FOIheK
— ANI (@ANI) December 9, 2018
इससे पहले शुक्रवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस की मिल रही बढ़त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खारिज करते हुए कहा था कि 'मुझसे बड़ा सर्वेयर कोई नहीं हो सकता. मैं दिन-रात जनता के बीच घूमता हूं. पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि मध्य प्रदेश में फिर बीजेपी ही सरकार बनाएगी.'
बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 28 नवंबर को वोट डाले गए थे. एमपी समेत पांचों चुनावी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.