मध्य प्रदेश में आने वाले महीनों में चुनाव होने वाले हैं. सत्ता और विपक्षी पार्टियों ने पूरा दमखम लगा दिया है. डेढ़ दशक से मध्य प्रदेश की सत्ता से दूर कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए इस बार पूरा दमखम लगा दिया है. कांग्रेस का कहना है कि राज्य में सरकार विरोधी लहर हैं और हमें उसका लाभ मिलेगा. हालांकि पार्टी को सत्ता हथियाने के लिए वर्तमान में सरकार चला रही बीजेपी के रास्ते पर भी चलने से कोई गुरेज नहीं है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने भी गाय की राजनीति करनी शुरू कर दी है.
कांग्रेस के नेता न सिर्फ अपनी रैलियों के दौरान मंदिरों का दौरा कर रहे हैं बल्कि अब उनके हिस्से में गायों की सुरक्षा का मुद्दा भी आ गया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने एक रैली के दौरान घोषणा की कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे हर पंचायत में गोशाला बनावाएंगे. उन्होंने विदिशा के गंजबासोदा में एक रैली करते हुए कहा कि गायों की अवस्था देखिए... बीजेपी वाले सिर्फ इस मुद्दे पर बात करते हैं लेकिन कुछ करते नहीं. अगर हम सत्ता में आए तो हर पंचायत में गोशाला बनावाएंगे.
गोशाला खोलना सिर्फ एक घोषणा नहीं बल्कि वचन पत्र है
सिर्फ इतना ही नही कमलनाथ ने इसके बाद ट्वीट कर भी कहा कि हर पंचायत में गोशाला खोलना सिर्फ घोषणा नही बल्कि उनका और पार्टी का वचन है. वहीं चुनावी मौसम में कमलनाथ के गाय के मुद्दे को बीजेपी से हथियाने के प्लान पर सत्ताधारी पार्टी भी हरकत में आ गई है.
प्रदेश की हर पंचायत में "गौशाला" बनाएंगे ..। ये घोषणा नहीं वचन हैं। pic.twitter.com/ZGeA590n6Z
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 3, 2018
शिवराज सरकार ने अपने पुरानी घोषणा पर अमल तेज कर दिया है. बीजेपी सरकार ने नर्मदा नदी से लगी पंचायतों में 107 गोशाला बनाने का काम तेज कर दिया है.
राज्य में चुनावी मौसम है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुद्दों को हथियाने का दौर चल रहा है. दोनों पार्टियों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वोटरों को लुभाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ी जाए. लेकिन इन सब के बीच जरूरी मुद्दे कही गायब होते नजर आ रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.