मध्य प्रदेश में 17 दिसंबर को कांग्रेस की सरकार बनने के मुख्यमंत्री कमलनाथ के 28 विधायकों ने मंगलवार को मंत्री पद की शपथ ले ली. इस तरह उनकी कैबिनेट का विस्तार हो गया.
दोपहर 3 बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाया.
इन मंत्रियों में विजयलक्ष्मी साधो, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा और जीतू पटवारी भी शामिल हैं. इनके अलावा लाखन सिहं, बाला बच्चन, गोविंद सिंह, आरिफ अकील और ब्रिजेंद्र सिंह राठौर को भी कैबिनेट में जगह मिली है. इनके अलावा दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को भी कैबिनेट में जगह मिली है.
Madhya Pradesh: Vijayalaxmi Sadho, Sajjan Singh Verma and Hukum Singh Karada take oath as ministers in Bhopal. pic.twitter.com/nrSYa4cYBk
— ANI (@ANI) December 25, 2018
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 7 जनवरी से शुरू होगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था. 11 दिसंबर को आए नतीजों में कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थी.
बहुमत से दूर कांग्रेस को बाद में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के 2, समाजवादी पार्टी के 1 और 4 निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया था. जिसके बाद कांग्रेस को कुल 121 विधायकों का समर्थन हासिल है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.