मध्यप्रदेश में अशोक नगर जिले की मुंगावली और शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह ठीक आठ बजे शांतिपूर्वक शुरू हो गया. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा.
#MadhyaPradesh by-poll: 16% voter turnout recorded in Kolaras and 17% voterout recorded in Mungaoli till 10 am
— ANI (@ANI) February 24, 2018
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक मुंगावली में 17 प्रतिशत और कोलारस में 16 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मध्यप्रदेश के उप निर्वाचन अधिकारी एसएस बंसल ने बताया, ‘कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 57 पर सुबह एक इवीएम मशीन में कुछ खराबी की सूचना मिली थी, लेकिन इसे तुरंत ठीक करने के बाद मतदान शुरू करा दिया गया है. दोनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.’
During mock poll, 15 VVPATs in Kolaras and 17 VVPATs in Mungaoli were found to be malfunctioning which were replaced later. Voting is currently continuing smoothly at all polling stations: Saleena Singh, CEO on Kolaras & Mungaoli by-election #MadhyaPradesh pic.twitter.com/V5rgFcFDm2
— ANI (@ANI) February 24, 2018
प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने बताया कि मॉक टेस्ट के दौरान मुंगावली में 17 और कोलारस में 15 वीवीपैट खराब पाया गया था. जिसे बाद में बदल दिया गया. वर्तमान में सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है.
मुंगावली और कोलारस सीटों से कांग्रेस विधायकों महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा और रामसिंह यादव के निधन के कारण इन सीटों पर चुनाव कराने पड़ रहे हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं.
मुंगावली उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव और बीजेपी की प्रत्याशी बाई साहब यादव के बीच है.
कोलारस में कुल 22 उम्मीदवार चुनावी समर में है. यहां कांग्रेस ने महेन्द्र सिंह यादव पर दांव लगाया है जबकि बीजेपी ने देवेन्द्र जैन को आजमाया है.
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह ने कोलारस और मुंगावली क्षेत्र के मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि शनिवार को निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश है.
दोनों क्षेत्र में शराब की बिक्री एवं वितरण पर रोक लगा दी गई है. शिवपुरी और अशोक नगर जिले को उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान से जोड़ने वाली सीमा सील कर दी गई है. दोनों निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतणगना 28 फरवरी को होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.