live
S M L

MP Result: BJP को सिर्फ 4337 वोट ज्यादा मिले होते तो शिवराज चौथी बार बनते CM

28 नवंबर को हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी को मात्र 4337 वोट और मिल गए होते तो शिवराज सिंह चौहान चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनते

Updated On: Dec 13, 2018 01:48 PM IST

FP Staff

0
MP Result: BJP को सिर्फ 4337 वोट ज्यादा मिले होते तो शिवराज चौथी बार बनते CM

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली है लेकिन पार्टी ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी और बहुमत के आंकड़े से मात्र 7 सीट दूर रह गई. हालांकि पूर्ण बहुमत कांग्रेस को भी नहीं मिला है लेकिन 114 सीटों के साथ पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. निर्दलीय विधायकों और एसपी-बीएसपी के समर्थन से पार्टी के पास 121 विधायक है. लेकिन 28 नवंबर को हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी को मात्र 4337 वोट और मिल गए होते तो शिवराज सिंह चौहान चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री होते.

दरअसल, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 109 सीटें प्राप्त हुई हैं. अगर पार्टी को ये 4337 वोट मिलते तो उनकी 7 सीटें बढ़ जाती और पार्टी बहुमत के जादुई आकड़े 116 को छू लेती. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बीजेपी को 109 सीटों से ही संतोष करना पड़ा.

सीट इतने वोट से जीती कांग्रेस विजेता
ग्वालियर दक्षिण 121 कांग्रेस
सुवासरा 350 कांग्रेस
जबलपुर उत्तर 578 कांग्रेस
राजनगर 732 कांग्रेस
दमोह 798 कांग्रेस
ब्यावरा 826 कांग्रेस
राजपुर (एसटी) 932 कांग्रेस
 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 7 सीटें ऐसी हैं जहां पर हार का अंतर काफी कम है. इन सीटों पर जीत और हार के बीच 1000 से कम वोटों का फासला था. अगर बीजेपी इन 7 सीटों पर जीत जाती तो राज्य में पार्टी की चौथी बार सरकार बनती.

सीट इतने वोट से जीती बीजेपी विजेता
बीना 632 बीजेपी
जावरा 511 बीजेपी
कोलारस 720 बीजेपी
 

ऐसा नहीं है कि कम अंतर से सिर्फ बीजेपी ही हारी है. इसी तरह का कुछ नजारा कांग्रेस के साथ भी रहा. कांग्रेस पार्टी के तीन उम्मीदवार भी बीजेपी के प्रत्याशियों से 1000 वोटों की कम अंतर से हारे हैं. अगर ये सीटें कांग्रेस के खाते में गईं होती तो पार्टी राज्य में अपने दम पर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा छू लेती.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi