live
S M L

MadhyaPradesh Elections Results 2018: अखिलेश-माया के हाथ आ गई सरकार की चाबी!

कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. दोनों ही पूर्ण बहुमत से दूर दिख रहे हैं. ऐसे में बीएसपी और एसपी के हाथ में सरकार की जादुई चाबी पड़ गई है

Updated On: Dec 11, 2018 03:17 PM IST

FP Staff

0
MadhyaPradesh Elections Results 2018: अखिलेश-माया के हाथ आ गई सरकार की चाबी!

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. एक तरफ जहां राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत पाती दिख रही है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर जारी है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक गिने जा चुके मतों में से दोनों ही पार्टियों के हिस्से अभी तक 41-41% वोट आए हैं. मध्य प्रदेश में बहुमत के लिए 116 सीटें चाहिए. और चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 111 और कांग्रेस 108 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 सीटों पर और एसपी 1 सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 4 सीटों पर दौड़ में आगे चल रहे हैं.

अगर भोपाल को छोड़ दें तो बाकी सभी जगहों में बीजेपी को कांग्रेस ने पटखनी दी है. भोपाल की 36 सीटों में से 21 पर बीजेपी और 14 पर कांग्रेस आगे चल रही है. महाकौशल की 38 सीटों की बात करें तो 20 कर कांग्रेस और 16 पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. विंध्य की 30 सीटों में से 13 पर कांग्रेस और 11 पर बीजेपी, बुंदेलखंड की 26 सीटों में से 13 पर कांग्रेस और 12 पर बीजपी जबकि ग्वालियर-चंबल की 34 में से 17 सीटों पर कांग्रेस जबकि 13 सीटों बीजेपी आगे है. इन सभी संभागों में 15 सीटों पर अन्य दल भी आगे चल रहे है.

ये भी पढ़ें: MP Election 2018: चार निर्दलीय उम्मीदवार आगे, त्रिशंकु विधानसभा बनी तो इन पर होगी सबकी नजर

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से 35 सीट अनुसूचित जाति जबकि 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 227, शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी (सपा) 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Results: पीछे चल रहे हैं शिवराज के 9 मंत्री और कांग्रेस के अजय सिंह

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi