live
S M L

बीजेपी को आगे बढ़ाने में कांग्रेस का हाथ, नेहरूजी के आभारी- अमित शाह

शाह ने कहा कि कांग्रेस गलतियां नहीं करती, तो बीजेपी को सरकार बनाने में मुश्किल होती

Updated On: Nov 20, 2018 01:57 PM IST

FP Staff

0
बीजेपी को आगे बढ़ाने में कांग्रेस का हाथ, नेहरूजी के आभारी- अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने का श्रेय कांग्रेस को दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस की गलतियों की वजह से ही बीजेपी यहां तक पहुंच पाई है, कांग्रेस गलतियां नहीं करती, तो बीजेपी को सरकार बनाने में मुश्किल होती.

शाह ने कहा कि 'हम नेहरूजी के आभारी हैं. नेहरू ने जो गलतियों की विरासत छोड़ी, उस वजह से जनता ने हम पर भरोसा जताया है और आगे भी जताएगी.'

भोपाल में आयोजित किए गए नेटवर्क18 के कार्यक्रम एजेंडा मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष ने ये बातें कहीं. उन्होंने दावा किया कि इस बार फिर मध्य प्रदेश सहित तीनों प्रदेशों में बीजेपी और ज्यादा बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि मिजोरम में साझा सरकार बनाएंगे और तेलंगाना में पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी.

शाह ने कहा कि 2019 के आम चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आंतरिक लोकतंत्र की व्यवस्था पर बहस छिड़नी चाहिए. कांग्रेस में वंशवाद है, लेकिन बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र है इसलिए एक चायवाला दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का प्रधानमंत्री बन पाया और पोस्टर चिपकाने वाला कार्यकर्ता दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का अध्यक्ष बन सका.

शाह ने कहा बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है. अगर कार्यकर्ता अपने अधिकार के लिए आवाज उठाता है तो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए यह स्वस्थ है.

उन्होंने कहा, '2019 का आम चुनाव मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. कांग्रेस या किसी गठबंधन से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2019 का चुनाव अगर राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी होता है, तो हमारे लिए फायदेमंद होगा, चुनाव के परिणाम पहले ही आ जाएंगे. हम पहले से ज्यादा बहुमत के साथ 2019 में भी लोकसभा चुनाव में अपनी सरकार बनाएंगे.'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने साढ़े चार साल के समय में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उसे शर्मिंदा होना पड़े. बल्कि मोदी सरकार ने लाखों लोगों को घर और बिजली मुहैया कराया. महिलाओं को घरेलू गैस दी. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'मंच पर खड़े होकर आरोप लगाते रहना और झूठ बोलना बीजेपी की संस्कृति नहीं है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi