कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के सागर में पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'राज्य में किसान मेहनत कर रहे हैं लेकिन उन्हें इसका फल नहीं मिल रहा इसलिए कांग्रेस किसानों को उनकी मेहनत का फल दिलाएगी और भ्रष्टाचार पर लगाम कसेगी.'
राहुल ने कहा, 'कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.' राहुल ने नोटबंदी के मुद्दे पर भी पीएम मोदी को घेरा. उन्होंने कहा, 'इस देश के इतिहास में नोटबंदी से बड़ा घोटाला नहीं हुआ है. पीएम मोदी ने गरीबों की जेब से पैसा निकालकर 10-15 अमीरों को दिया है.'
राहुल ने राफेल मुद्दे को लेकर भी पीएम पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री और एयर फोर्स से पूछे बिना ही पीएम मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपए डाल दिए, इसलिए अब पीएम अपने लिए चौकीदार का इस्तेमाल नहीं करते हैं क्योंकि उन्होंने तो अनिल अंबानी की चौकीदारी की है.'
राहुल ने अपने भाषण के दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला व्यापम है, इसमें 50 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. शिवराज ने ईटेडरिंग स्कैम, मिडडे मील स्कैम और नर्मदा स्कैम में अपने करीबियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया लेकिन खुलासा होने के बाद किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की.
राहुल गांधी ने कहा, 'मध्य प्रदेश को आज कुपोषण स्टेट कहा जाता है. लेकिन हम कोई गिफ्ट नहीं देंगे, हम आपको हक देंगे. किसानों की कर्जमाफी जैसी चीजें कोई गिफ्ट नहीं है, बल्कि यह आपका हक है. हम हर जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएंगे और अच्छे हॉस्पिटल देंगे.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.