live
S M L

मध्य प्रदेश चुनाव 2018: कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों की जारी की तीसरी सूची

तीनों लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस अब तक राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से कुल 184 पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है

Updated On: Nov 06, 2018 09:48 AM IST

FP Staff

0
मध्य प्रदेश चुनाव 2018: कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों की जारी की तीसरी सूची

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार शाम जारी हुई इस सूची में 13 कैंडिडेट के नामों की घोषणा की गई.

तीसरी सूची में जिन 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, वो इस तरह हैं...

1. बमोरी- महेंद्र सिंह सिसोदिया 2. अशोक नगर- जजपाल सिंह 3. मैहर- श्रीकांत चतुर्वेदी 4. रामपुर-बघेलान- रामशंकर पयाशी 5. मनगवां- बबीता साकेत 6. मानपुर- तिलकराज सिंह 7. पनागर- सम्मति प्रकाश सैनी 8. जुन्नारदेव- सुनील उईके 9. चौरई- सुजीत चौधरी 10. छिंदवाड़ा- दीपक सक्सेना 11. पांढुर्ना- नीलेश उइके 12. भोपाल मध्य- आरिफ मसूद 13. हाटपिपल्या- मनोज चौधरी

गुना के बामोरी से वर्तमान विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हें फिर टिकट दिया है. बामोरी सहरिया-आदिवासी और अनुसूचित जाति वर्ग का बहुल क्षेत्र है. यहां इनकी संख्या लगभग 80 हजार है. वहीं मैहर में कांग्रेस ने जातीय समीकरण को देखते हुए ब्राह्मण जाति के श्रीकांत चतुर्वेदी को टिकट दिया है. यहां करीब 35 हजार ब्राह्मण और लगभग इतने ही पटेल वोट हैं.

तीनों लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस अब तक राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से कुल 184 पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 22 है जबकि 52 युवाओं को भी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा 3 मुस्लिमों को भी टिकट दिया है. भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, भोपाल उत्तर से आरिफ अकील और बुरहानपुर से हमीद काजी पार्टी के उम्मीदवार हैं. भोपाल मध्य में 40 प्रतिशत अल्पसंख्यक वोटर हैं. यहां अल्पसंख्यक आबादी लगभग 90 हजार के करीब है

इससे पहले कांग्रेस ने बीते शनिवार को 155 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट और रविवार को 16 कैंडिडेट के नामों की दूसरी लिस्ट जारी की थी.

मध्य प्रदेश में 29 नवंबर को एक चरण में होंगे मतदान

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 29 नवंबर को मतदान होना है. बीजेपी ने अभी तक 177 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. जबकि कांग्रेस की तरफ से 155 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है.

मध्य प्रदेश के नतीजे अन्य 4 चुनावी राज्यों के साथ ही 11 दिसंबर को आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi