मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. इस सूची में पांच महिलाओं का भी नाम है. साथ ही इस लिस्ट में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय मसानी का भी नाम जारी किया है. संजय वारासिवनी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan's brother in law Sanjay Singh to contest from Waraseoni on a Congress ticket #assemblyelections2018 https://t.co/Z5ZgKLelHx
— ANI (@ANI) November 7, 2018
लखन घनघोरिया को जबलपुर पूर्व, भिंड से रमेश दुबे, गोहद से रणवीर जाटव, ग्वालियर साउथ से प्रवीण पाठक, दमोह से राहुल सिंह लोधी, हटा से हरिशंकर चौधरी, बांधवगढ़ से ध्यान सिंह को, निवास से अशोक मसकोले, बालाघाट से विश्वेशवर भगत, कटंगी से टी सहारे, सिरोंज से मसर्रत शाहीद, शुजालपुर से रामवीर सिकरवार, खंडवा से कुंदन मालवीय, पंधाना से छाया मोरे, बुरहानपुर से रविंद्र महाजन को, खरगौन से रवि जोशी, पानसेमल से चंद्रभागा किरारे , देपालपुर से विशाल पटेल, इंदौर 1 से प्रीति अग्निहोत्री, इंदौर 4 से सुरजीत सिंह, माहिदपुर से सरदार सिंह को, उज्जैन उत्तर से राजेंद्र भारती, उज्जैन दक्षिण से राजेंद्र वशिष्ठ, रतलाम शहर से प्रेमलता दवे, अलोट से मनोज चावला, मंदसौर से नरेंद्र नहाटा, मेहरगढ़ से पी सिसोदिया, जावद से राजकुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.
चौथी सूची में कांग्रेस ने पूर्व में घोषित किए दो उम्मीदवारों के टिकट भी काटे हैं. कांग्रेस ने सिरोंज से अशोक त्यागी का टिकट काट कर मसर्रत शाहीद को मौका दिया है. वहीं बुरहानपुर से भी हामिद काजी की जगह रविंद्र महाजन को उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस ने चौथी सूची के साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कुल 211 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.