मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस नेता राज बब्बर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निजी और स्तरहीन राजनीतिक हमला बोला है. इंदौर की एक सभा में उन्होंने रुपए की गिरती कीमतों की तुलना प्रधानमंत्री मोदी की मां से कर डाली. इतना ही नहीं तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को मनहूस तक कह डाला है.
न्यूज 18 के मुताबिक राज बब्बर ने चुनावी सभा में कहा, 'वो (पीएम मोदी) अपने भाषणों में कहा करते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमतें इतना गिर गई हैं कि वो प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) के उम्र के करीब पहुंच गई हैं. आज हालत ये है कि रुपए की कीमत इतनी गिर गई है कि वो उनकी (पीएम मोदी) मां के उम्र के करीब पहुंच गई हैं'
प्रधानमंत्री मोदी की मां की उम्र 97 साल है.
बीजेपी ने राज बब्बर के उनके इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस अपने बयानों में निम्न स्तर तक उतर आई है. गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने कहा है कि राजनीतिक बयानों में कम से कम कुछ तो मर्यादा रखनी चाहिए. राज बब्बर का ये बयान उनकी मानसिकता दिखाता है. उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
चुनावों के दौरान राजनीतिक बयानबाजी में नेता एकदूसरे पर पर्सनल अटैक करते रहते हैं. लेकिन राज बब्बर ने जिस तरह का बयान दिया है, वो शर्मनाक है.
वहीं कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह ने राज बब्बर के बयान का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी भी इसी तरह से गांधी-नेहरु फैमिली का जिक्र करके राजनीतिक हमले करते रहे हैं. वहीं राज बब्बर के पीएम मोदी को मनहूस कहे जाने को लेकर अखिलेश प्रताप ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जब अपने भाषणों में खुद ही तेल की गिरती कीमतों को लेकर खुद को किस्मत वाला कह चुके हैं तो फिर अगर तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर अगर उन्हें मनहूस कह दिया गया तो क्या गलत किया?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.