बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस का समर्थन देगी. मायावती ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बीएसपी कांग्रेस को राजस्थान में भी सरकार बनाने के लिए समर्थन देगी.
मायावती ने यहां कहा, ‘हम कांग्रेस की विचारधारा से सहमत नहीं हैं लेकिन बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए हम उनको समर्थन देंगे.’
#WATCH: "To keep BJP out of power we have agreed to support Congress in Madhya Pradesh and if need be in Rajasthan, even though we don't agree with many of their policies,"says Mayawati, BSP #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/1gr6RFRZHO
— ANI (@ANI) December 12, 2018
बीएसपी के ऐलान के बाद ही मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कमलनाथ ने दावा पेश कर दिया है. इस दौरान कमलनाथ ने कहा, कांग्रेस के पास 121 विधायकों का समर्थन है. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा सौंप दिया है. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मैं मुक्त हूं. मैं फ्री हूं. मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल महोदया को सौंप दिया है. हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी है. मैंने कमलनाथ जी को बधाई भी दे दी है.
Shivraj Singh Chouhan: Na haar mein, na jeet mein, kinchit nahin bhaybhit main, kartavya path par jo bhi mile, yeh bhi sahi woh bhi sahi https://t.co/8a1VR4T5wP
— ANI (@ANI) December 12, 2018
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा, दोपहर एक बजे कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे. यह एक सौजन्य भेंट होगी. उन्होंने बताया कि चार बजे पर्यवेक्षक एके एंटनी के साथ हमारे विधायकों की बैठक होगी और इस बारे में राहुल गांधी को जानकारी दी जाएगी.
राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के अनुसार बुधवार सुबह मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई. हालांकि वह सरकार बनाने के 116 के जादुई आंकड़े से दो सीट दूर है. बीजेपी 109 सीटों के साथ यहां दूसरे नंबर पर है.
मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी वी एल कंथा राव ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी ने दो और समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है, वहीं चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां जीत हासिल की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.