दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोहिणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला किया. केजरीवाल ने जनता से निवेदन किया कि वो कांग्रेस को वोट न दें, क्योंकि कांग्रेस को दिया हर वोट बीजेपी को दृढ़ करेगा. रोहिणी में जनसभा आयोजित करने के अलावा अरविंद केजरीवाल ने पांडव नगर में आरडब्लूए के लोगों से भी मीटिंग की और उनकी शिकायतों को सुना.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दिल्ली में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को ही एकमात्र विकल्प बताते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर हमला किया. केजरीवाल ने कहा- 'लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बड़ी ही चालाकी से बीजेपी और आरएसएस दोनों ही रणनीति के तहत आप का वोट काटने के लिए कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. लोग बीजेपी से परेशान हो गए हैं. और वहीं दूसरी तरफ भ्रष्ट कांग्रेस और राहुल गांधी को भी वोट नहीं देना चाहते. दिल्ली में आप ही एकमात्र विकल्प है.'
अपने सरकार के कामों को गिनाया:
लोकसभा चुनावों के लिए केजरीवाल ने लोगों से आप को वोट करने की अपील की. केजरीवाल ने अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में लोगों को बताया और अपने सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को गिनाया जिसमें सरकारी कामों की डोर स्टेप डीलिवरी, सरकार स्कूलों की सुधरती स्थिति, प्राइवेट स्कूलों से बढ़ी स्कूल फीस को वापस कराना, मोहल्ला क्लिनिक, मुफ्त ईलाज और सर्जरी इत्यादि शामिल हैं.
केजरीवाल ने कहा- 'बीजेपी के साथ सांसदों ने दिल्लीवासियों के लिए कुछ भी नहीं किया. बल्कि सांसदों ने दिल्ली सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए किए जाने वाले कामों में अड़ंगा डालने के लिए एलजी को आगे बढ़ाया. लेकिन इसके बाद भी हम काम करते रहे और लोगों को करके दिखाया.'
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा- 'अगर हमारे सात सांसद होते तो केंद्र सरकार मेट्रो का किराया नहीं बढ़ा पाती. न ही हम उन्हें सीलिंग की कार्रवाही करने देते. मैं आप लोगों से आप को और सुदृढ़ करने की गुजारिश करता हूं. और हम आपकी भलाई के लिए लगातार काम करते रहेंगे.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.